Noida News : डीएनडी से सफर करने वालों के लिए काम की खबर है। मरम्मत कार्य के चलते डीएनडी फ्लाईवे पर रविवार रात से सोमवार शाम तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। साथ ही भंगेल एलिवेटेड रोड पर भी एनएसईजेड मेट्रो लाइन तिराहे से यातायात मार्ग बदला गया है। डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की गई है।
डीएनडी से दिल्ली जाने वाले यात्री दो मार्गों का उपयोग कर सकते हैं:
पहला मार्ग: नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन दलित प्रेरणा स्थल से चिल्ला रेड लाइट होते हुए अक्षरधाम और सराय काले खां के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं। दूसरा मार्ग: सेक्टर-16 रजनीगंधा अंडरपास से आने वाले वाहन डीएनडी टोल से यू-टर्न लेकर चिल्ला रेड लाइट, अक्षरधाम होते हुए सराय काले खां की ओर जा सकते हैं।
भंगेल एलिवेटेड रोड पर आरई वॉल निर्माण के कारण निम्नलिखित डायवर्जन लागू है :
- कुलेसरा-हल्द्वानी से भंगेल जाने वाला यातायात एनएसईजेड मेट्रो लाइन से इंडिया टीवी सेक्टर-82/92 सिग्नल होते हुए आईएसबीटी बस स्टैंड तक जाएगा।
- भंगेल से फेज-2 की ओर जाने वाला यातायात आईएसबीटी बस स्टैंड से इंडिया टीवी सिग्नल होकर एनएसईजेड मेट्रो लाइन से फेज-2 की ओर जाएगा।
नियम तोड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें। किसी भी प्रकार की यातायात समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर तत्काल संपर्क करें। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।