त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला, रिक्शा, ऑटो, टेंपो पर बैन

नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन लागू : त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला, रिक्शा, ऑटो, टेंपो पर बैन

त्योहारों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए लिया फैसला, रिक्शा, ऑटो, टेंपो पर बैन

Google Image | Symbolic Image

Noida News : आगामी त्योहारों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है। बताया जा रहा है कि धनतेरस, दीपावली और भैया दूज पर सड़कों पर लोगों की खासी भीड़ रहेगी। इसी के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान अट्टापीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28 और अट्टा चौक से अट्टापीर तक ई-रिक्शा, ऑटो, टेंपो की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, जो पहले से ही लागू है।

जानिए ट्रैफिक प्लान 
डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बताया कि शहर के विभिन्न बाजारों जैसे अट्टा मार्केट सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट सेक्टर 27, सेक्टर-18, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर होशियारपुर, शॉप्रिक्स मॉल सेक्टर-37, बॉटनिकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कस्बा कासना और दादरी आदि में वाहनों के दबाव के कारण यातायात व्यवस्था और डायवर्जन इस प्रकार रहेगा। 

नो-पार्किंग जोन बनाया
अट्टा मार्केट, इंदिरा मार्केट, सेक्टर-18 मार्केट, डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल और आसपास के सभी मार्गों को नो-पार्किंग जोन बनाया गया है। नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े होने पर क्रेन से खींचकर कार्रवाई की जाएगी। आम लोग और वाहन चालक डीएलएफ मॉल, सेंटर स्टेज मॉल, गुरुद्वारा, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल आदि के अंदर स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर सकेंगे या इसके अलावा सेक्टर-18 स्थित मल्टी लेवल पार्किंग में भी वाहन पार्क कर सकेंगे और शॉपिंग आदि कर सकेंगे।

गाड़ी जप्त कर की जाएगी कार्रवाई 
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि लॉजिक्स मॉल सिटी करनायर के आसपास की मुख्य सड़कों को नो पार्किंग जोन बना दिया गया है। अगर कोई वाहन नो पार्किंग जोन में खड़ा पाया गया तो ई-चालान की कार्रवाई की जाएगी और अगर वाहन को सड़क से नहीं हटाया गया तो उसे क्रेन से खींचकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा में भी रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट
डीसीपी ने बताया कि अट्टा मार्केट सेक्टर-27, इंदिरा मार्केट सेक्टर-27, सेक्टर-18, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल, डीएलएफ मॉल, ब्रह्मपुत्र मार्केट सेक्टर-28, लॉजिक्स मॉल सिटी सेंटर, शॉपर्स मॉल, होशियारपुर, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परीचौक, कस्बा कासना और दादरी में आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

असुविधा होने पर करें कॉल
डीसीपी ने कहा कि ट्रैफिक संबंधी किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.