Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर -49 क्षेत्र के होशियारपुर गांव में अंधाधुंध फायरिंग मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार बरामद किए हैं। वहीं, भाजपा नेता का भतीजा राहुल यादव अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
16 नवंबर को की थी फायरिंग
जानकारी के मुताबिक 16 अक्टूबर को गांव होशियारपुर निवासी कपिल यादव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गांव सोरखा निवासी राहुल यादव और उसके साथी उसके घर आए और जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बुधवार को राहुल यादव और उसके साथी तरुण पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त देशी तमंचा बरामद कर लिया है।
भाजपा नेता का भतीजा अभी फरार
पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश कर रही है। इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी राहुल यादव अभी फरार है पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।