Noida News : नोएडा की थाना सेक्टर-24 पुलिस ने दो गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गैंगस्टर 25-25 हजार रुपये के इनामी हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपी मोबाइल फोन टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते थे। फिर इन उपकरणों को मार्केट में बेचकर लाभ कमाते थे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
नोएडा स्टेडियम से पकड़ा
नोएडा जोन डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 थाना ने सोमवार को एक सूचना के आधार पर नोएडा स्टेडियम के पास से विनोद निवासी खोड़ी कॉलोनी गाजियाबाद और कपिल निवासी सेक्टर-66 मामूरा नोएडा को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ सेक्टर 24 थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज था। दोनों फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। जिन्हें थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
दर्जनों वारदातों को दिया अंजाम
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल फोन टावरों से कीमती उपकरण आरआरयू और अन्य सामान चुराते हैं। इन लोगों को सेक्टर 24 थाना पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है। इनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। आरोपी संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिये मोबाईल टावरो से आरआरयू व अन्य कीमती उपकरण चोरी करते है।