Noida News : गौतमबुद्ध नगर के 1 हजार से अधिक सेक्टरों और सोसायटियों में भगवान गणेश की स्थापना कर उनकी पूजा की जा रही है। रोजाना भगवान गणेश को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भक्त गणपति को रोजाना अलग-अलग तरह के मोदक का भोग लगा रहे हैं। नोएडा-ग्रेटर नोएडा की मिठाई की दुकानों पर अलग-अलग तरह के मोदक उपलब्ध हैं।
जानिए कौन से मोदक बने लोगों की पसंद
नोएडा-ग्रेटर नोएडा की मिठाइयों की दुकानों पर पारंपरिक मोदक के साथ-साथ चॉकलेट मोदक, पान मोदक, महाराष्ट्रीयन स्टाइल उकड़ीचे, केसर पेड़ा मोदक, नारियल समेत कई तरह के मोदक बनाए गए हैं। कुछ लोगों ने थीम के हिसाब से मोदक बनाए हैं। लोग पारंपरिक स्वाद के साथ-साथ नए फ्लेवर वाले मोदक खरीद रहे हैं। बाजारों में गणेश चतुर्थी स्पेशल के पोस्टर बिक रहे हैं जिन पर वाक्य लिखे हुए हैं। इनमें गुड़गुड़ा-धानी, मोदक, फल, मेवे और आरती की किताबें उपलब्ध हैं। बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी कर रहे हैं।
सात से आठ तरह के मोदक बनाए गए
एक मिठाई दुकानदार ने बताया कि इस बार सात से आठ तरह के मोदक बनाए गए हैं। इनमें बेसन के मोदक, केसर मावा, गुला गुब ड्राई फ्रूट, केसर मोतीचूर मोदक, कीवी मोदक, उकड़ी छे मोदक, रवा ड्राई फ्रूट मिक्स मोदक शामिल हैं। मोदक के अलावा अन्य पारंपरिक मिठाइयों की भी मांग बढ़ गई है।
अब जानिए कीमत
उन्होंने बताया कि अब तक ऑर्डर पर करीब बीस किलो मोदक बनवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आमतौर पर मोदक 540 रुपये से लेकर 580 रुपये तक बिक रहे हैं। इसके साथ ही ड्राई फ्रूट मोदक की कीमत 15 सौ तक रखी गई है।