Tricity Today | वायरल वीडियो में आरोपी फायरिंग करते हुए
Noida News : नोएडा पुलिस को भाजपा नेता के भतीजे ने खुली चुनौती दी है। उसने नोएडा के सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर गांव में अपने साथियों के साथ मिलकर एक घर पर जमकर फायरिंग की। घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भाजपा नेता का भतीजा फायरिंग करता दिख रहा है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस भाजपा नेता के भतीजे को चुपके से गिरफ्तार कर जेल भेज देगी। या फिर आरोपी से सख्ती से पेश आते हुए उसकी फोटो और वीडियो मीडिया से शेयर करेगी।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत सेक्टर-51 स्थित होशियारपुर निवासी कपिल यादव ने बताया कि वह 15 नवम्बर की रात घर में परिजनों के साथ सो रहे थे। 16 नवम्बर की सुबह करीब 3:50 बजे सोरखा निवासी राहुल यादव स्कॉर्पियों कार में अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा। राहुल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से उनके घर पर फायरिंग शुरू कर दी। आवाज सुनकर वह बाहर निकले और विरोध किया। जिस पर आरोपियों ने मोबाइल से उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस दौरान आरोपियों ने उनके घर पर फायरिंग जारी रखी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी करीब 6 मिनट तक इसी तरह फायरिंग करते रहे। गोलियों की आवाज सुनकर जब अन्य लोग इकट्ठा होने लगे तो आरोपी उन्हें गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। यह पूरी घटना में इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पुलिस ने सभी फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भाजपा नेता का भतीजा और उसके साथी फायरिंग करते हुए एक घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर अब आरोपियों का करीब 11 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में भाजपा नेता का भतीजा राहुल एक घर के बाहर पिस्टल से फायरिंग करता दिख रहा है। उसके साथ दो साथी भी दिख रहे हैं। जबकि एक दूसरे वीडियो में पुलिस खाली खोके भी चुनती नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने वीडियो को कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़ित परिजनों से पूछताछ के बाद एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।