सुंदर भाटी गैंग से केस के गवाहों और पैरोकारों को जान का खतरा, पीएम-सीएम और गृह मंत्री तक पहुंचा मामला

गौतमबुद्ध नगर में भाजपा नेता हत्याकांड : सुंदर भाटी गैंग से केस के गवाहों और पैरोकारों को जान का खतरा, पीएम-सीएम और गृह मंत्री तक पहुंचा मामला

सुंदर भाटी गैंग से केस के गवाहों और पैरोकारों को जान का खतरा, पीएम-सीएम और गृह मंत्री तक पहुंचा मामला

Tricity Today | भाजपा नेता शिवकुमार और गैंगस्टर सुंदर भाटी

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में 16 नवम्बर 2017 को तिगरी गोल चक्कर के पास दिनदहाड़े भाजपा नेता शिवकुमार सहित तीन लोगों की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को सुंदर भाटी गैंग ने अंजाम दिया था। इस हत्याकांड में शिवकुमार के छोटे भाई शिवराम यादव गवाह और पैरोकार हैं। शिवराम की पत्नी वंदना का आरोप है कि हत्याकांड के गवाह और पैरोकार को सुंदर भाटी गैंग द्वारा डराया और धमकाया जा रहा है। वंदना ने इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जान बचाने की गुहार लगाई है। 

हत्या के साथ कई केस दर्ज 
नोएडा के बहलोलपुर निवासी वंदना ने पत्र में लिखा है कि उसके जेठ भाजपा नेता शिवकुमार सहित तीन लोगों की तिगरी गोल चक्कर के पास दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। यह वारदात सुंदर भाटी, अनिल भाटी, अरूण और नरेश तेवतिया के शूटरों ने 16 नवम्बर 2017 को अंजाम दिया था। इस घटना की एफआईआर थाना बिसरख में दर्ज है। वंदना के पति शिवराम केस में गवाह और पेरोकार हैं। पूर्व में इस गैंग के द्वारा गवाहों और पैरोकारों को डराया धमकाया गया था। ताकि गवाही न दे सके। जिसे लेकर 2018 में थाना बिसरख में केस दर्ज कराया गया। इसके बाद इस गैंग के धमकाने पर 2019 में थाना फेज-3 में केस दर्ज कराया गया है। इन सभी मुकदमो में सूरजपुर स्थित कोर्ट में गवाही चल रही है। 

पूरे परिवार को हत्या का डर 
वंदना ने पत्र में आगे लिखा है कि इस केस के आरोपी सुंदर भाटी, अनिल भाटी, अरूण, नरेश तेवतिया, अमर, अनिरूद्ध उर्फ अन्नी समेत सभी शूटर बेल पर बाहर घूम रहे हैं। जैसा कि पूर्व में मीडिया एऔर चैनलों द्वारा सुंदर भाटी गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग को एक साथ सक्रिय दिखाया गया है। जिसके बाद से वंदना के पति शिवराम सहित पूरे परिवार को हत्या का डर सता रहा है। परिवार के डर है कि सुंदर भाटी गैंग उनकी हत्या करवा सकता है। कुछ दिन पूर्व कुछ अज्ञात लोग भी उनके घर घुस आए थे। वंदना का कहना है कि उनके परिवार के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। 

सुरक्षा बढ़ाने की मांग 
वंदना ने पत्र में लिखा है कि सुंदर भाटी, अनिल भाटी, अरूण, नरेश तेवतिया, अमर, अनिरूद्ध उर्फ अन्नी आदि गैंग सक्रिय है। पीड़िता ने आरोपियों से हत्या का डर बताते हुए पति शिवराम सहित पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया है। वंदना ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जान बचाने और सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई है।

कैश से चल रहा है गवाहों पर दबाव
गवाहों पर अब आरोपियों द्वारा कैश के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार सुंदर भाटी गैंग के जेल से बाहर निकलने के बाद से डरा और सहमा हुआ है। परिवार के सदस्य भी घर से बाहर निकलने में बच रहे हैं। परिवार का कहना है कि न जाने कब क्या उनके साथ हो जाए।

जानिए कौन है गैंगस्‍टर सुंदर भाटी
पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश का कुख्‍यात गैंगस्‍टर सुंदर भाटी सोनभद्र जेल में करीब चार साल बिताने के बाद जमानत पर रिहा हो चुका है। भाटी पर हत्‍या, लूट, रंगदारी वसूलने सहित 60 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके सरकारी गनर भूदेव शर्मा की हत्‍या में उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। सुंदर भाटी हाल ही में वाराणसी से होते दिल्‍ली पहुंच है। भाटी और उसके साथियों के जेल से बाहर आने के बाद वेस्‍ट यूपी में हलचल बढ़ गई है। इस इलाके में भाटी का आतंक आज भी बरकरार है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.