Noida News : नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में घर में चोरी कर रहे बदमाश से महिला अकेले भिड़ गई। महिला ने बदमाश को कमरे में बंद कर बाहर कुंडी लगा दी। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई। आरोपी के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी बरामद की है। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की है।
जानिए पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत चितरंजन पांडा ने बताया कि वह सेक्टर-22 स्थित बी ब्लॉक में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। चितरंजन ने बताया कि सोमवार दोपहर उनकी मधुस्मिता घर में ताला लगाकर बेटे को लेने स्कूल गई थी। जब वह वापस घर पहुंची तो घर का दरवाजा टूटा पाया। उनकी पत्नी ने घर में देखा कि एक चोर सामान चोरी कर रहा है। जिसके बाद उनकी पत्नी शोर मचाते हुए घर के दरवाजे की कुंडी लगाने लगी। तभी चोर उनकी पत्नी की तरफ दौड़ा। लेकिन पत्नी ने हार नहीं मानी और चोर को ललकारते हुए कुंडी लगा दी।
पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमोद निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से घर से चोरी की दो सोने की चेन, एक अंगुठी और अन्य सोने की ज्वैलरी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पूर्व में भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
पुलिस का बयान
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि शिकायत पर चोर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की ज्वैलरी बरामद की गई है। पकड़े गए चोर को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।