Tricity Today | शानदार काम करने वालों को दिए अवॉर्ड
Noida News : युवा क्रांति सेना और विद्या फाउंडेशन ने शहीद भगत सिंह की जयंती पर एक शाम शहीद क्रांतिकारियों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया। सेक्टर-33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए और युवा पीढ़ी से नो रेप का संदेश की अपील का नाट्य प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि रहे पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम
इस अवसर कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूथ आइकन अवार्ड 2024 रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम, विद्या फाउंडेशन की अध्यक्षा आयशा चौहान, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और राजेश अंबावत ने डायमंड पॉकेट बुक्स की चेयरमैन वंदना वर्मा, पोलार्ड मीडिया के डायरेक्टर हर्षवर्धन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट मुस्कान श्रीवास्तव, टैरोकट रीडर रोहिणी नागर, पॉश फाउंडेशन की चेयरमैन निधि मिश्रा, यंग इनोवेटर कविश अग्रवाल, मनीष शर्मा, खेल के क्षेत्र में चैतन्य मेहरोत्रा, रोजल और अनुराधा चौहान और सामाजिक कार्यकर्ता तुषार गोयल को पुरस्कृत किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा की ऐसे कार्यक्रम हमारी युवा पीढ़ी को गलत राह पर भटकने से रोकती है और उनमें देश प्रेम की भावना भी उत्पन्न करती है। हमारा हर दिन शहीद भगत सिंह के नाम है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में हमारे लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर डॉ पीयूष दिवेदी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डॉ. वीएस चौहान, दिनेश जैन, डीएसओ अनिता नागर, हर्षराज द्विवेदी, डॉ मोहिता शर्मा, विकास जैन, लोकेश चौहान, शांतनु शुक्ला, हरी ओम त्यागी, मुकेश चुघ, अभिषेक जैन, त्रिलोक शर्मा, आश्रय गुप्ता, विभा चुघ, दीपक शंखधर, सुभाष चौहान, राजेंद्र चौहान, गौरव मेहरोत्रा, किरण पाल चौहान, डाॅ प्रदीप चौहान, राजेश्वरी त्याग्राजन, छाया राय, दीपा देवी, विकास झा, कुबेर बिष्ट, अर्जुन प्रजापति, कमल यादव, बाबू प्रधान, रवि, मिलिंद सुमन, अहमद खान आदि मौजूद रहे।