Google Photo | Symbolic
Noida Desk : अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से प्रॉपर्टी के दामों में जबरदस्त बूम देखने को मिल रहा है। हाल ही में जारी मैजिकब्रिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या में प्रॉपर्टी की कीमतों में पिछले तीन महीनों में 179 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर 2023 में जिस इलाके का रेट 3,174 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट था, वह जनवरी 2024 तक बढ़कर 8,877 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट हो गया है। इसके चलते, 10 लाख रुपये का प्लॉट अब लगभग 28 लाख रुपये का हो गया है।