825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए 1778 नामांकन पत्र दाखिल हुए
जांच के बाद इनमें से 68 नामांकन पत्रों में विसंगतियां पाई गई
187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया
10 जुलाई सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चुनाव कराया जाएगा
उत्तर प्रदेश में शनिवार, 10 मई को 476 ब्लॉक प्रमुख पदों पर मतदान कराया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 8 जुलाई को नामांकन के दिन राज्य के 20 से ज्यादा जनपदों में जमकर हिंसा और बवाल हुआ था। राज्य सूचना आयुक्त की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक 349 ब्लॉक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। निर्वाचन आयोग की जानकारी के मुताबिक 825 ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए 1778 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।
1710 उम्मीदवार मैदान में
जांच के बाद इनमें से 68 नामांकन पत्रों में विसंगतियां पाई गई और इन्हें रद्द कर दिया गया है। जबकि 187 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इसके बाद कुल 1710 प्रत्याशियों का नामांकन वैध है। इन सीटों पर कल, 10 जुलाई सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक चुनाव कराया जाएगा। शाम 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी। मतगणना वोटों की गिनती पूरी होने तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि गोंडा जनपद के मुजेहना ब्लॉक का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ है। इस वजह से यहां निर्वाचन नहीं कराया जाएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
नामांकन वाले दिन हुए बवाल के बाद उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह चौकस है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी से कानून-व्यवस्था बनाए रखने का आदेश दिया है। नए डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी पुलिस कमिश्नर और एसपी-एसएसपी को सख्त आदेश दिया है। इसमें कहा गया है कि 10 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख चुनाव और मतदान के दिन किसी भी तरह की हिंसा या बवाल ना हो। इसके लिए पूरे एहतियात बरते जाएं। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील सीटों की माइक्रो लेवल पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इन सभी सीटों पर चुनाव और मतगणना के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है।