Tricity Today | धीरेंद्र सिंह ने हवन करवाकर जेवर कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया
जेवर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का गुरुवार को विधायक धीरेंद्र सिंह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उद्घाटन किया है। धीरेंद्र सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड-19 अस्पताल खुलवाया है। इस अस्पताल में पहले ही नोएडा पुलिस और अन्य सामाजिक संगठनों ने भी मदद की है। यह अस्पताल धीरेंद्र सिंह की विधायक निधि से बना है। धीरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके जेवर स्वास्थ्य केंद्र को कोविड-19 अस्पताल के रूप में बदलने की पहल की थी। विधायक ने अपनी विकास निधि से 50 लाख रुपये जारी किए हैं। जिनसे इस स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू वार्ड विकसित किया गया है।
इससे पहले मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सक अधिकारी दीपक ओहरी जेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा करने पहुंचे थे। इस दौरान CMO ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धीरेंद्र सिंह ने गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त है। दूसरी ओर सीएमओ ने कहा कि धीरेंद्र सिंह की विधायक निधि से ही स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी उपकरण दिए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कार्य कर रहा है।
पुलिस कमिश्नर ने भिजवाया फर्नीचर
गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जेवर सामुदायिक केंद्र के लिए एक बड़ी मदद की है। पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए फर्नीचर भिजवाया है। अस्पताल में धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ रही हैं। लोगों के इलाज के लिए जरूरी उपकरण आ रहे हैं। धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने अस्पताल के लिए फर्नीचर भिजवाया है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का धन्यवाद दिया। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिस की यह पहल सराहनीय है।
अस्पताल को स्विट्जरलैंड से मिली मदद
जेवर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के माध्यम से स्विट्जरलैंड की कंपनियों ने मदद भेजी है। 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिल चुके हैं। वेंटिलेटर भी जल्दी ही पहुंचने वाले हैं। अस्पताल में 30 वेंटिलेटर वाला आईसीयू वार्ड भी बनाया जा रहा है। महज 10 दिनों में यह अस्पताल उच्चीकृत किया गया है।
दूसरी ओर यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह ने स्विस कंपनी ज्यूरिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बात की। जूरिक एयरपोर्ट ने जेवर में बन रहे इस कोविड-19 अस्पताल को विकसित करने में मदद देने का आश्वासन किया था। उम्मीद है कि जल्दी ही स्विट्जरलैंड से 35 वेंटिलेटर भी जेवर भेजे जाएंगे। जेवर क्षेत्र में यह कोविड-19 अस्पताल विकसित होने से गौतमबुद्ध नगर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अभी जेवर के ग्रामीण इलाके से कोविड-19 बीमारों को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। यह अस्पताल बन जाने के बाद ग्रामीण इलाकों से संक्रमित मरीजों को शहर भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। इससे शहरी अस्पतालों पर दबाव कम होगा।