रेलवे के जरिए दिल्ली और कोलकाता से जोड़ा जाएगा नोएडा एयरपोर्ट, पढ़िए खास खबर

Jewar International Airport : रेलवे के जरिए दिल्ली और कोलकाता से जोड़ा जाएगा नोएडा एयरपोर्ट, पढ़िए खास खबर

रेलवे के जरिए दिल्ली और कोलकाता से जोड़ा जाएगा नोएडा एयरपोर्ट, पढ़िए खास खबर

Tricity Today | Symbolic Image

Greater Noida News : जेवर के पास बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) को रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार करने के लिए कंपनी की तलाश शुरू हो गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ओर दिल्ली-हावड़ा रेल नेटवर्क और दूसरी और दिल्ली-मथुरा-मुंबई रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर यमुना अथाॅरिटी ने काम शुरू कर दिया है। इस काम के लिए यमुना अथाॅरिटी ने बुलंदशहर जिले के चोला और वैर रेलवे स्टेशन से लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले की सीमा से लगे बुलंदशहर जिले के 55 गांवों को यमुना सिटी में शामिल करा दिया है। चोला और पलवल के बीच हाईस्पीड रेल और साथ में 6 लेन का एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह रेल लाइन और एक्सप्रेसवे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल के पास से गुजरेगा।

एयरपोर्ट के पास बनेगा बड़ा रेलवे स्टेशन
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गाजियाबाद की तरह बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। यहां पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां से हवाई यात्रा करने वाले यात्री दिल्ली, गाजियाबाद, खुर्जा, बुलंदशहर, अलीगढ़, पलवल, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ समेत दिल्ली-एनसीआर से आसानी से रेल के जरिए आ-जा सकेंगे। चोला से लेकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक रेलवे लाइन और एक्सप्रेसवे के दोनों और इंडस्ट्रियल हब बनाया जाएगा। दोनों और इंडस्ट्री लगेगी। इससे लाखों लोगों को रोजागर के संसाधन उपलब्ध होंगे। इस नये रेलवे रूट को लेकर रेल मंत्रालय से यमुना अथॉरिटी के अफसरों की कई दौर की वार्ता हो चुकी है। यमुना अथाॅरिटी के अफसरों का कहना है कि रेल मंत्रालय ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। जल्दी ही आगे कार्रवाई बढ़ेगी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.