Delhi News : नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जाता है। देश के कई जगहों पर नवरात्रि मनाने का तरीका काफी आलग होता है। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना और आराधना के लिए सर्वाेत्तम माने जाने वाले शारदीय नवरात्र शुरू हो चुके हैं। नवरात्र के आगमन से बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में खरीदारी को लेकर लोगों की काफी चहल-पहल देखी जा रही है। बाजारों में रौनक लौटने से दुकानदार भी बहुत खुश नज़र आ रहे हैं।
इन इलाकों में भारी तादाद में दिखे लोग
राजधानी के लाजपत नगर, कमला नगर और सरोजिनी नगर समेत अन्य बाजारों में अच्छी संख्या में लोग खरीदारी करते दिखाई दिए। पहले दिन सबसे ज्यादा कपड़े, जूते-चप्पल और अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी की गई। कारोबारियों का कहना है कि सोमवार से खरीदारी में तेजी आएगी। क्योंकि चांदनी चौक, सदर बाजार जैसे बड़े बाजारों में दिल्ली से बाहर के लोग भी खरीदारी के लिए आते हैं।
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली की सबसे सस्ती और नए डिजाइन के कपड़ों के लिए मशहूर मार्केट सरोजिनी नगर में रोज के मुकाबले अधिक संख्या में लोग खरीदारी करने के लिए पहुंचे। सामान्य दिनों के मुकाबले कारोबार में अधिक बढ़ोतरी हुई। कारोबारियों को कहना है कि अब त्योहारी सीजन के साथ ही शादियों का भी सीजन शुरू होने जा रहा है। शादियों के सीजन में व्यापारी का कारोबार बढ़ने की सम्भावना अधिक हो जाती है।
कमला नगर मार्केट
डीयू के नार्थ कैंपस से सटे कमला नगर मार्केट में भी काफी चहल-पहल देखने को मिली। ब्रांडेड कंपनी के शोरूम में अच्छी संख्या में लोग खरीदारी करते हुए नजर आए। वहां के दुकानदारों के कहना है कि खरीदारी अच्छी रही है। हालांकि, थोड़ी कम संख्या में लोग आए, लेकिन अब दुकानदारी बढ़ने की संभावना है।
लाजपत नगर का सेंट्रल मार्केट
ब्रांडेड लेडीज फैंसी ड्रेस के साथ फैब्रिक के लिए मशहूर लाजपत नगर में करीब 60 हजार लोगों ने खरीदारी की। बाजार में ज्वेलरी शोरूम पर भी अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। स्थानीय व्यापारियों कहना है कि खरीदारी अच्छी हुई।