दिल्ली विधानसभा चुनाव : 11 नवंबर से आप का कार्यकर्ता सम्मेलन, गोपाल राय बोले- हर घर तक पहुंचने की तैयारी

Google Photo | गोपाल राय



Delhi News : आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी 11 से 20 नवंबर तक दिल्ली के 14 जिलों में विशेष जिला सम्मेलन आयोजित करने जा रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। पार्टी का मानना है कि इस संगठनात्मक मजबूती से वह आगामी चुनावों में अपनी स्थिति और मजबूत कर सकेगी।

आपका विधायक आपका द्वार
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि इन सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी एक लाख से अधिक बूथ स्तरीय पदाधिकारियों को नियुक्त करेगी। पार्टी ने पहले चरण में 'आपका विधायक आपका द्वार' कार्यक्रम के जरिए सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल किए गए हैं। 11 नवंबर को किराड़ी और तिलक नगर जिले में शुरू होने वाला यह सम्मेलन 20 नवंबर को महरौली और नई दिल्ली में समाप्त होगा। इस दौरान राजेंद्र नगर, संगम विहार, मॉडल टाउन, नजफगढ़, त्रिलोकपुरी, बाबरपुर, वजीरपुर, नरेला, कड़कड़डूमा और घोंडा में भी सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

बूथ अध्यक्ष और बूथ वालंटियर्स किए नियुक्त
गोपाल राय ने बताया कि इन सम्मेलनों में बूथ, मंडल, वार्ड और विधानसभा स्तर के सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही उन्हें अगले विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने का लक्ष्य दिया जाएगा। अभी तक पार्टी में 10,078 मंडल पदाधिकारी और 44,821 बूथ अध्यक्ष और बूथ वालंटियर्स नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी दिल्ली सरकार ने जो काम किया है, वह पूरे देश में किसी भी सरकार से कहीं बेहतर है। पार्टी के कार्यकर्ता इस संदेश को घर-घर तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है कि दिल्ली में एक हजार से अधिक स्थानों पर धूमधाम से छठ पूजा मनाई जा रही है।

अन्य खबरें