फरीदाबाद में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा : विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 7 महिलाएं समेत 36 लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद | 5 महीना पहले | Jyoti Karki

Google Image | symbolic Image



Faridabad News (ज्योति नैन) : हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है। इसमें काम करने वाले कर्मचारी खुद को अमेरिकन बैंक का कर्मचारी बताते थे और  विदेशी नागरिकों को टारगेट कर उनसे ठगी करते थे। जिसके खुलासे के बाद, पुलिस ने इस मामले में 7 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-31 के एक मार्केट से ये कॉल सेंटर चल रहा था। 

मामले में गिरफ्तारी 
पुलिस अधिकारी के अनुसार, इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले  विदेशी नागरिकों को टेक्निकल असिस्टेंस के नाम पर ठगी करते है। पुलिस ने बताया कि इस फर्जी कॉल सेंटर से 7 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली, मणिपुर और फरीदाबाद के रहने वाले हैं। 

गुप्त सूचना के आधार पर मारा था छापा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एक गुप्त सूचना के बाद फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की थी। जिसमें वहां काम करने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका जाल कहां तक बना  इसकी पूछताछ की जा रही है।

अन्य खबरें