गाजियाबाद से बड़ी खबर : डासना जेल में महिला बंदी रक्षक से दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दो साल से कर रहा ब्लैकमेल

गाजियाबाद | 10 महीना पहले | Sonu Singh

Tricity Today | डासना जेल में महिला बंदी रक्षक से दुष्कर्म



Ghaziabad News : डासना जेल में तैनात बंदी रक्षक महिला ने जेल में ही तैनात पुरुष बंदी रक्षक पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा।

यह है पूरा मामला
डासना जिला जेल में तैनात महिला बंदी रक्षक ने अपने ही सहकर्मी पर आरोप लगाते हुए मसूरी थाने में शिकायत दी है। बंदी रक्षक महिला ने बताया कि वह सरकारी आवास में रहती है। उसके स्टाफ क्वाटर के साथ में ललित बाजपेई का भी क्वार्टर है। 2 साल पहले उसने अपने क्वार्टर में बुलाकर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी थी। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई। उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि इस दौरान ललित वाजपेई ने महिला की अश्लील वीडियो बना ली। जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह उसके साथ 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता ने जब इसकी शिकायत जेल अधिकारियों से की, तो जेल अधिकारियों ने ललित बाजपेई का स्टाफ क्वार्टर दूसरे सेक्टर में कर दिया। दूरी होनी पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और महिला को प्रताड़ित करता रहा।

पति पर भी आरोप
डासना जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि इस मामले की रिपोर्ट कारागार मुख्यालय को भेज दी गई, जिसके बाद ललित बाजपेई का तबादला फतेहगढ़ सेंट्रल जेल हो गया है। पीड़ित महिला ने मसूरी थाने में आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी साल-2015 में सुनील कुमार के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद उसका तलाक हो गया। ललित वाजपेई ने उसकी अश्लील वीडियो उसके पूर्व पति को भेज दी। उसके बाद वह भी महिला को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। महिला ने मसूरी थाने में पति और सहकर्मी दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया की बंदी रक्षक ललित वाजपेई के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता ने अपने पूर्व पति पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें