Tricity Today | कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी अपने आवास पर नजरबंद।
Ghaziabad News : कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे, इस ऐलान के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। गाजियाबाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घर पर नजरबंद करना शुरू कर दिया है। मंगलवार सुबह शालीमार गार्डन थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार फोर्स के साथ कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी के शालीमार गार्डन स्थित आवास पर पहुंच गए। उन्हें कुछ अन्य कांग्रेसियों समेत नजरबंद किया गया है। नरेंद्र राठी ने अपने आवास पर पुलिस की नजरबंदी से ही बताया कि लखनऊ जाने के लिए कुछ अन्य कांग्रेसी भी उनके आवास पर पहुंचे थे, शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने नरेंद्र राठी के साथ ही पूर्व पार्षद जितेंद्र टांक, नईम कुरैशी और ओमपाल बाल्मीकि को भी नजरबंद कर रखा है।
बोले- जनता ज्यादा दिन बर्दाश्त नहीं करेगी दमन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र राठी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के दमनकारी तरीके ज्यादा दिन नहीं चलते। जनता इस दमन को ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी दमन से तंग आकर जनता ही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। बता दें कि कांग्रेस की ओर से सरकार पर नफरत फैलाने, सरकार संस्थाओं का निजीकरण करने और संभल जैसे घटनाओं को लेकर 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद से कांग्रेसियों के लखनऊ के लिए रवाना होने की खबर पर पुलिस एक्शन में आ गई है।
इस शासन से किसान - नौजवान, सब परेशान
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के दमनकारी शासन में किसान, नौजवान और महिलाएं सब परेशान हैं। इसका खामियाजा भाजपा सरकार को जल्द ही भुगतान पड़ेगा। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में किसानों पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर कहा कि किसानों को 2013 के भूमि अधिग्रहण एक्ट का लाभ नहीं मिल रहा है, अब अपने हक की आवाज उठा रहे हैं लेकिन दमनकारी सरकार दमन पर उतारू है, लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।