गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर : गंगनहर किनारे पड़ा मिला लाल रंग का सूटकेस, खोलते ही उड़ गए पुलिस के होश, जानिए पूरा मामला

Google Image | Polce Station Niwadi



Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट के निवाड़ी थानाक्षेत्र में गंगनहर के किनारे झाड़ियों में सूटकेस पड़ा होने की खबर से सनसनी मच गई। लोगों ने पुलिस को फोन करके इस बात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस को खोलकर देखा तो उसमें एक बच्चे का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि शव करीब सात साल के बच्चे का है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसीपी ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका से इंकार नहीं किया है।

लाल स्वेटर और काली पैंट पहने था मासूम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूटकेस झाड़ियों के पीछे पड़ा हुआ था। ऊधर से गुजरने लोगों ने देखा कि कुत्ते कुछ खींचकर ला रहे हैं। लोगों ने सूटकेस को संदिग्ध मानकर पुलिस को सूचित किया। फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने सूटकेस खोला था तो बच्चे का शव था। पुलिस के मुताबिक लाल रंग का फुल स्वेटर पहने यह मासूम करीब सात साल का रहा होगा। उसने काले रंग की पैंट पहनी हुई थी।

गला घोंटकर हत्या किए जाने का शक
पुलिस का कहना है शव पर कोई निशान नहीं मिला है लेकिन शव की हालत देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि मासूम की गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को सूटकेस में बंद कर यहां फेंक दिया गया है। पुलिस मासूम के शव की शिनाख्त के प्रयास कर रही है, वीडियो और फोटो आसपास के थानों के साथ भी शेयर किए गए हैं।

बच्चे के एक हाथ में लगा हुआ था प्लास्टर
मामले में एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बच्चे के एक हाथ में प्लास्टर लगा हुआ था। बच्चे की बाजू की हड्डी टूटने के बाद यह प्लास्टर लगवाया गया होगा। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है ताकि मामले में आगे कुछ जानकारी मिल सके। शव को पंचनाम भरवाने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बच्चे की मौत का सही कारण और समय पता चल सकेगा।

अन्य खबरें