Ghaziabad News : साइबर क्राइम के हथकंडों से अनजान और मोटे मुनाफे के लालच में लोग आए दिन ठगी के शिकार हो रहे हैं। अब साइबर क्रिमिनल्स ने इंदिरापुरम में रहने वाले एक निजी कंपनी के अधिकारी को मोटे मुनाफे का लालच देकर ठग लिया। मोटे मुनाफे का लालच शेयर ट्रेडिंग के नाम पर दिया गया था। शातिरों ने निवेश के नाम पर 13 लाख रुपये झटकने के बाद फेक एप से बनाए गए वॉलेट में 13 लाख 1.25 करोड़ रुपये का वेलेंस दिखा दिया गया और फिर उस राशि पर टैक्स की बात कहते हुए 11 लाख रुपये और झटक लिए। टैक्स के नाम पर 10 लाख की रकम और मांगी गई तो पीड़ित को समझ आया कि उनके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा, एप डाउनलोड कराया
अजय यादव इंदिरापुरम के नीति खंड में परिवार के साथ रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में अधिकारी हैं। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 7 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज मिला। मैसेज में शेयर ट्रेडिंग के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लुभावना ऑफर दिया गया था। मैसेज में एक लिंक भी दिया गया था। उन्होंने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया, उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। इस ग्रुप में और भी लोग शामिल थे। ग्रुप पर शेयर ट्रेडिंग से अच्छा पैसा कमाने के टिप्स दिए गए थे और ग्रुप के सदस्य मोटी कमाई होने की पुष्टि भी कर रहे थे।
13 लाख के निवेश पर दिखा दिए सवा करोड़
शेयर ट्रेडिंग से घर बैठे पैसे कमाने के लिए ग्रुप में दिए गए लिंक से एप डाउनलोड करने की बात कही गई थी। अजय यादव भी लालच में आ गए। उन्होंने ग्रुप पर दी गई गाइड लाइन को फालो करते हुए एप डाउनलोड कर लिया। शुरू में उन्होंने छोटी रकम निवेश करने की सोची और बताए गए एकाउंट में वह रकम ट्रांसफर कर दी। अच्छी रिटर्न मिलने पर उन्होंने बताए गए खाते 13 लाख रुपये भेज दिए। वॉलेट में उनकी राशि बढ़कर एक ही दिन में 1.25 करोड़ रुपये हो गई। उन्होंने वॉलेट से रकम निकालने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
टैक्स के नाम पर 10.86 लाख ट्रांसफर कराए
टेलीग्राम ग्रुप पर उन्होंने अपना सवाल भेजा तो एडमिन द्वारा बताया गया कि आपकी आमदनी पर 10.86 लाख रुपये का टैक्स बना है। रकम निकालने से पहले आपको टैक्स भरना पड़ेगा। साथ ही बताया गया कि आप टैक्स की राशि इस खाते में ट्रांसफर करा दें। टैक्स जमा करा दिया जाएगा और आप अपनी रकम वॉलेट से निकाल सकेंगे। अजय ने टैक्स भरने के लिए बताई गई राशि भेज दी, लेकिन उसके बाद भी वॉलेट से पैसे नहीं निकले।
दोबारा रकम मांगे जाने पर ठनका माथा
अजय यादव ने फिर टेलीग्राम ग्रुप पर अपनी बात रखी। उन्हें बताया कि कम समय में ज्यादा कमाई होने पर आपका टैक्स बहुत ज्यादा बन गया, आपके द्वारा भेजी गई राशि में अभी 9.77 लाख रुपये कम हैं, यह राशि आपको जमा करानी होगी। दोबारा पैसा मांगे जाने पर अजय यादव का माथा ठनका। अब उन्हें समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई। उसके बाद पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सावधान रहें, साइबर क्राइम से बचें
एडीसीपी (क्राइम) सच्चिदानंद ने बताया कि साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि मोटे मुनाफे के लालच में न फंसें। साइबर क्रिमिनल्स फेक एप बनाकर शेयर ट्रेडिंग कराने का दावा करते हैं और लोगों को ठग लेते हैं। शेयर ट्रेडिंग करना है तो उसके लिए केवल अधिकृत बैंकों और कंपनियों में ही डीमेट अकाउंट खुलवाएं। सोशल मीडिया पर मिलने वाले लुभावने ऑफर्स से बचें। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने से आपका मोबाइल हैक हो सकता है। साइबर क्राइम के मामले में सावधानी ही बचाव है।