Ghaziabad News : साहिबाबाद थानाक्षेत्र के लाजपत नगर में रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ोसियों से तंग आकर मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल महिला के पड़ोस में रहने वाले अयोध्या प्रसाद के तीन बेटों का सब्जी का कारोबार है। महिला के ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाला यह परिवार घर के नीचे ही देर रात सब्जी की सफाई और छंटाई का काम करता है। इस दौरान वे शोर शराबा भी करते हैं। कमर्शियल वाहनों का आना जाना लगा रहता है।
देर रात तक शोर करने का आरोप
लाजपत नगर के डी ब्लॉक निवासी वंदना ने स्थानीय लोगों के साथ थाने पहुंचकर अयोध्या प्रसाद और उनके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ितों ने सब्जी कारोबारी और उनके बेटों पर कॉलोनी में ही सब्जी का काम करते समय अनावश्यक शोर-शराबा और आवासीय क्षेत्र में देर रात तक कमर्शियल गतिविधियां संचालित करने का आरोप लगाया है। वाहनों के डाले खोलने और बंद करने से होने वाले शोर शराबे के चलते आसपास के लोगों को परेशानी होती है। साहिबाबाद थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
टोकने पर देते हैं पुलिस में पहुंच की धमकी
वंदना ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उनके फ्लैट के ऊपर वाले फ्लैट में रहने वाले रहने वाले रात में 11 बजे के बाद देर रात तक व्यावसायिक वाहनों का डाला खोल-बंद कर शोर मचाते हैं। महिला का आरोप है कि रात में शोर न करने के लिए कहने पर आरोपियों द्वारा धमकाया जाता है। इतना ही नहीं आरोपी पुलिस में अपनी पहुंच की बात कहकर भी धमकाते हैं। मामले में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि वंदना और कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।