ग्रेटर नोएडा वेस्ट : अजनारा होम सोसाइटी ने निवासियों ने की बिल्डर के साथ बैठक, इन मूलभूत सुविधाओं को लेकर की चर्चा

Google Image | Ajnara Home Society



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आए दिन लोग बिल्डर द्वारा मूलभूत सुविधाओं में कामी और रजिस्ट्री की समय को लेकर प्रदर्शन करते रहते हैं। ऐसे ही अजनारा होम सोसाइटी के निवासी भी काई दिनों सेमुलभुत को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर सोसाइटी के निवासों ने नोएडा स्थित कार्यलय पर बिल्डर के साथ बैठक की। बैठक में निवासों द्वारा काई मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की गई और कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

अभी तक रजिस्ट्री अटकी पड़ी
जिसके बाद बिल्डर ने कुछ कामों को शुरू कर दिया है। साथ ही कुछ कामों के लिए बिल्डर ने निवासों से समय की मांग की है। सोसायटी के निवासियों का कहना है कि बिल्डर द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर हर साल करोड़ो रूपय लिए जा रहे हैं, लेकिन रखरखाव के लिए कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। सोसायटी में करीब 1000 से अधिक परिवार रह रहे हैं। जिनको पूरी तरह से मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करई जा रही है। निवासियों ने बताया कि बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री के नाम पर भी लोगों को बहकाया जा रहा है। अभी तक रजिस्ट्री अटकी पड़ी है।

इन मुद्दों को भी बिल्डर के सामने रखा
इसके अलावा बैठक के दौरन लोगों ने क्लब, स्विमिंग पूल, अग्निसिमन उपकरण, ग्रीन बेल्ट और पार्क के मुद्दों को रखा। निवासियों द्वारा बताया गया कि बिल्डर ने कुछ कार्यों को करने के लिए 15 जुलाई तक का समय मांगा है। जबकी रजिस्ट्री और बाकी के कार्यों के लिए बिल्डर ने 2 माहिने के समय की मांग करी है। वहीं, निवास ने बिल्डर से कामों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

अन्य खबरें