Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट के होम बायर्स के लिए बड़ी खबर
Greater Noida West : आम्रपाली के खरीदारों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा तैनात किए गए कोर्ट रिसीवर की तरफ से राहत के संकेत मिले हैं। आने वाले कुछ समय में जहां सर्किल रेट में बढ़ोतरी होने वाली है, इससे पहले ही फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री के लिए पंजीकरण कराने का कार्य शुरू हो सकता है। इससे करीब 12 हजार बायर्स को राहत मिलेगी और उन्हें बढ़ी सर्किल दर से रजिस्ट्री के लिए अधिक पैसे खर्च नहीं करने होंगे।
रजिस्ट्री विभाग लगाएगा कैंप
कोर्ट रिसीवर से मिली जानकारी के अनुसार ग्रेनो वेस्ट के 12 हजार फ्लैटों का पंजीकरण इसी महीने शुरू करने का प्रयास है। तय समय तक सब कुछ हो गया, तो ग्रेनो वेस्ट के इन खरीदारों को जिला प्रशासन द्वारा बढ़ा हुआ सर्किल रेट लागू करने से पहले अपना पंजीकरण कराने का मौका मिल जाएगा। इससे खरीदारों को बढ़ा हुआ सर्किल रेट चुकाने से मुक्ति मिलेगी। नोएडा की तरह ग्रेनो वेस्ट के प्रोजेक्टों में भी रजिस्ट्री की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने के लिए रजिस्ट्री विभाग की मदद से कैंप लगाए जाएंगे। इससे खरीदारों को इधर-उधर समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
सुप्रीम काेर्ट की निगरानी में मामला
आम्रपाली का मामला सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में है और इसके लिए प्राधिकरण उसके आदेशानुसार नियमों का पालन कर रहा है। आम्रपाली की परियोजनाओं में संबंधित प्राधिकरण द्वारा पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा सकता, क्योंकि प्राधिकरण को उसका बकाया नहीं मिला है। सभी परियोजनाओं के पूरा होने के बाद यदि कुछ फंड बचता है, तो उससे प्राधिकरण को उसका बकाया मिलने की संभावना है। इसके कारण प्राधिकरण पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकता।
सशर्त एनओसी देगी अथॉरिटी
संबंधित परियोजना की पर्यावरण मंजूरी, अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र, लिफ्ट संबंधी मंजूरी के आधार पर प्राधिकरण पंजीकरण के लिए सशर्त एनओसी जारी करने जा रहा है।
इन पांच परियोजनाओं में होगा पंजीकरण
लेजर वैली विला
लेजर पार्क
सेंचुरियन पार्क
ड्रीम वैली विला
गोल्फ होम्स
क्या कहता है प्राधिकरण?
प्राधिकरण का कहना है कि ग्रैनो वेस्ट स्थित आम्रपाली के पांच प्रोजेक्टों में प्राधिकरण सशर्त एनओसी जारी करने जा रहा है। इसे जल्द से जल्द जारी करने की तैयारी है, ताकि खरीदार जल्द रजिस्ट्री करा सकें। कुछ औपचारिकताएं हैं, जो अगले कुछ दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। प्राधिकरण इन प्रोजेक्टों के 12 हजार खरीदारों के रजिस्ट्रेशन के लिए सशर्त एनओसी जारी करेगा।