ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिल्डर पर भूमि घोटाला करने के आरोप : भूमि उपयोग में अनियमितता बरती, निवासी ने वीडियो पोस्ट कर भ्रष्टाचार का खुलासा किया

Tricity Today | Greater Noida West



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी नरेश नौटियाल ने एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को संबोधित करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। नरेश का दावा है कि देविका गोल्ड होम्स द्वारा टाउनशिप के निर्माण के लिए दी गई भूमि का उपयोग अनुचित तरीके से किया गया है और इस भूमि के टुकड़ों का विभाजन और हस्तांतरण में गहरी अनियमितता है। नरेश नौटियाल ने इसे भूमि घोटाला क़रार दिया है और सीईओ से जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
वीडियो में नरेश ने बताया कि प्रारंभ में इस भूमि को छोटे टुकड़ों में विभाजित कर कई बिल्डरों को हस्तांतरित किया गया था। इसके बाद भूमि के एक छोटे टुकड़े पर दो अलग-अलग फेस के निर्माण का दावा किया गया। पहले फेस में 14 मंजिला 6 टावर का प्रोजेक्ट था, जबकि दूसरे फेस में 5 टावर और 22 से 23 मंजिला इमारतों का प्रस्ताव रखा गया। नरेश का आरोप है कि इस परियोजना को दो चरणों में विभाजित कर अन्य बिल्डरों के साथ मिलकर बेचा गया, लेकिन खरीदारों और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (GNIDA) के रिकॉर्ड में इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई।

सीईओ रवि कुमार एनजी के पास पहुंचा मामला
नरेश ने इस मामले को गंभीर धोखाधड़ी और अतिक्रमण का मामला बताते हुए जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस प्रकार की अनियमितता न केवल कानून का उल्लंघन करती हैं, बल्कि आम जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचाती हैं। उन्होंने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से त्वरित संज्ञान लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का अनुरोध किया है। यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इस पर प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं। देखना होगा कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी इस पर क्या कदम उठाती है।

अन्य खबरें