Independence Day : पंचशील हाइनिश सोसाइटी में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जीता सबका दिल

Tricity Today | कार्यक्रम



Greater Noida West : पंचशील हाइनिश सोसाइटी में स्वतंत्रता दिवस का भव्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन में सोसाइटी के सभी निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक साथ मिलकर देशभक्ति की भावना को साझा किया। समारोह की शुरुआत सुबह 8:25 बजे ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण सोसायटी के वरिष्ठ नागरिकों और एओए अध्यक्षा और योग शिक्षकों द्वारा किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक फहराते हुए सभी निवासियों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इसके बाद पूर्व, वर्तमान सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। योग शिक्षक सम्मान के दौरान सोसाइटी के योग शिक्षकों को उनकी सेवाओं के लिए सराहा गया और उन्हें भी सम्मान से नवाजा गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने जीता दिल
इसके बाद AOA उपाध्यक्ष द्वारा उद्बोधन किया गया, जिसमें सोसाइटी के सदस्यों को एकता, सद्भाव और समाज में योगदान की महत्वपूर्णता के बारे में बताया गया। इस मौके पर AOA के सदस्यों ने निवासियों से और भी सक्रिय रूप से सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का आह्वान किया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का दिल जीत लिया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिससे सभी उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे तक चला और इसमें बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

जलपान की रही व्यवस्था
कार्यक्रम का समापन भाषण 11:30 बजे हुआ, कार्यक्रम के दौरान ही जलपान की व्यवस्था भी शुरू की गई थी। इस मौके पर निवासियों ने एक दूसरे से मिलकर बातचीत की और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहे और साथ ही साथ समोसे और जलेबी का लुफ्त भी उठाया। समारोह के सफल आयोजन के लिए पंचशील हाइनिश AOA और समन्वय समिति ने सभी निवासियों को धन्यवाद दिया और जिन निवासियों ने स्वैच्छिक भागीदारी दी, उनका भी विशेष आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों में सक्रिय भागीदारी की उम्मीद जताई।

अन्य खबरें