समस्याओं का शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट : घर खरीदारों के बाद सफाईकर्मियों के लिए भी वीकेंड बना प्रदर्शन का दिन, इस सोसाइटी में नया बवाल शुरू

Tricity Today | पंचशील हाइनिश हाउसिंग सोसायटी में सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया



Greater Noida West : नोएडा एक्सटेंशन (ग्रेटर नोएडा वेस्ट) को समस्याओं का शहर कहा जाने लगा है। जिसकी मुख्य वजह यह है कि हर वीकेंड पर लोग अपनी मांगों को लेकर देने पर बैठे हुए होते हैं। अधिकतर देखा गया है कि घर खरीदार अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे रहते हैं, लेकिन अब सफाईकर्मी भी बिल्डर की नीतियों से परेशान है। शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील हाईनिश हाउसिंग सोसायटी के सफाईकर्मियों ने प्रदर्शन किया है। सफाईकर्मियों का कहना है कि उनको 4 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसकी वजह से बड़ी आर्थिक संकट आ गया है।
4 महीने से वेतन नहीं मिला
सफाई कर्मियों का कहना है कि हमको 4 महीने से वेतन नहीं मिला है। रोजाना सफाई करने के लिए बुलाते हैं। पूरे दिन सफाई करते हैं और उसके बावजूद भी वेतन नहीं दिया जा रहा है। काफी बार मेंटेनेंस डिपार्टमेंट से शिकायत की गई है, लेकिन किसी के कान पर जू तक नहीं चलती है। 

लोगों के घर में अनाज तक खत्म
सफाई कर्मियों का कहना है कि 4 महीने से वेतन नहीं मिलने की वजह से घर में आर्थिक संकट की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोगों के घर में अनाज तक खत्म हो गया है। उधारी का पैसा लेकर अपना जीवन यापन चलाया जा रहा है। काफी समय से वेतन मांगा जा रहा है, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। आरोप है कि जब वेतन मांगा जाता है तो कुछ दिन और इंतजार करने के लिए कहा जाता है। ज्यादा कहने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है।
 

अन्य खबरें