Greater Noida West : ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों ने रक्षाबंधन पर पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी

Tricity Today | रक्षाबंधन पर पुलिस अधिकारियों को बांधी राखी



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रक्षाबंधन एक अनूठे अंदाज में मनाया गया। ईएमसीटी ज्ञानशाला के बच्चों ने नोएडा पुलिस के अधिकारियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाया। इस कार्यक्रम का आयोजन ज्ञानशाला परिसर में किया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के साथ इस पावन त्योहार को मनाकर उनके जीवन में उत्साह भरा।

पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष संबंध
इस अवसर पर एसीपी-2 राकेश कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी बिसरख मनोज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक राहुल कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों ने बच्चों की राखी बांधने की रस्म को अपने दिल के करीब रखा। एसीपी राकेश कुमार गुप्ता ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा, "आपकी शिक्षा और मेहनत ही आपके भविष्य को उज्जवल बनाएगी।" उन्होंने बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

उपहार और प्रेरणा की सौगात
नोएडा पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों के साथ सिर्फ राखी का त्योहार ही नहीं मनाया, बल्कि उन्हें उपहार और मिठाई भी वितरित की। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा, "आपकी मेहनत और लगन ही आपको जीवन में ऊंचाईयों तक पहुंचाएगी।" उन्होंने बच्चों को पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का संदेश दिया।

समाज की सेवा में जुटे ईएमसीटी ज्ञानशाला
ईएमसीटी एनजीओ की संस्थापक और गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडेय ने कार्यक्रम के दौरान कहा, "हमारा उद्देश्य समाज के उन बच्चों को शिक्षित करना है, जो अपने परिवार की परिस्थितियों के कारण शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। पिछले 5 वर्षों से यह ज्ञानशाला मजदूर वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रही है।" उन्होंने नोएडा पुलिस के सहयोग की सराहना की और कहा, "बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से बहुत कुछ सीखा और प्रेरित हुए।"

अन्य खबरें