Greater Noida West।Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़े लोगों के लिए खुशखबरी है। यह के निवासियों को अब जाम और ऑटो की मारामारी से राहत मिलेगी। आपको पर्थला पर लगने वाले भारी जाम और ऑटो वालों की झंझट से जल्द निजात मिल जाएगा। यहां के सोसयटी के लोगों को मेट्रो फीडर बस सेवा मिलने वाली है। यह योजना NMRC लेकर आया है। खास बता ये है कि निवासियों को बस मेट्रो स्टेशन तक लेकर आएगी। बता दें, ये बसें गौर चौक और एक मूर्ति पर लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए लाई जा रही हैं।
मिनी बस में बैठेंगे 24 सवारी
इसमें मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट भी होगी और एक बस में 24 लोगों के बैठने का इंतजाम होगा। ये बस नोएडा एक्सटेंशन की कई सोसाइटी से होकर गुजरेगी। साथ ही NMRC इन मिनी बस को कई फेज में चलाएगा। पहले फेज में नोएडा एक्सटेंशन और मेट्रो स्टेशन के बीच 25 मिनी बसें चलाई जाएगी। इसके लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग 6 रूट तैयार किये गए हैं। यात्रियों के लिए एक एप भी तैयार की जाएगी, इसके जरिए आप अपनी यात्री टिकट आसानी से बुक कर सकेंगे। इस ऐप को टर्बन मोबिलिटी कंपनी तैयार कर रही है।
ये होगा बस का रूट
-सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ओखला बर्ड सेंचुरी और DLF मॉल
-सेक्टर 142 से नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन
-सेक्टर 51 से गौर चौक होते हुए एक मूर्ति चौराहा
-सेक्टर 150 से ग्रेटर नोएडा के परी चौक
-सेक्टर 63 से अंडरपास होते हुए सेक्टर 104