Greater Noida West : यथार्थ अस्पताल के पोर्टल पर अश्लीलता फैलाने वाले पर एफआईआर, कर्मचारियों पर शक

Google Photo | यथार्थ अस्पताल



Greater Noida News : नोएडा एक्सटेंशन में स्थित यथार्थ अस्पताल में संचालित एक पोर्टल पर अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर अस्पताल के प्रशासन ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अस्पताल के अनुराग शर्मा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें आशंका जताई गई है कि यह कृत्य अस्पताल के किसी कर्मचारी द्वारा किया गया हो सकता है।

कैसे किया अश्लील शब्दों का इस्तेमाल
साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार गौतम ने बताया कि दर्ज शिकायत में आरोप है कि एक्स सर्विसमैन कांट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) पोर्टल पर मरीजों के बिलों से जुड़े सवालों के जवाब में अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की है।

अस्पताल की छवि पर नकारात्मक असर
शिकायतकर्ता अनुराग शर्मा ने बताया कि अस्पताल में ईसीएचएस यूटीआई का पोर्टल संचालित किया जाता है। जिसे आठ से दस कर्मचारी उपयोग करते हैं। ईसीएचएस यूटीआई द्वारा मेडिकल बिलों से जुड़े सवाल अस्पताल से पूछे जाते हैं, जिनका जवाब अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा दिया जाता है। हालिया घटना में इन सवालों के जवाब में अश्लील और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। जिससे अस्पताल की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

कड़ी निगरानी में जांच शुरू
साइबर क्राइम पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है। पोर्टल के उपयोगकर्ताओं की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। पुलिस द्वारा संदिग्ध कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस घटना के पीछे के असली दोषी का पता लगाया जा सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें