ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी मॉल में लगी आग : लोगों की जान बचाने के लिए शीशे तोड़े गए, कई बुरी तरह जख्मी, Video

Tricity Today | ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी मॉल में लगी आग



Greater Noida West : शहर में स्थित गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार की दोपहर आग लग गई। यह हादसा गैलेक्सी प्लाजा में स्थित फूड कोर्ट में हुआ। हादसे के वक्त गैलेक्सी प्लाजा में काफी लोग मौजूद थे। आग लगने की वजह से चारों तरह धुआं-धुआं हो गया। कहीं से धुआं निकलने की जगह नहीं थी। जिसकी वजह से गैलेक्सी प्लाजा में लगे शीशों को तोड़ा गया। इस हादसे में काफी लोग बुरी तरीके से जख्मी हुए है। कुछ लोग अपनी जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से नीचे कूद गए। 
युवक और युवती जान बचाने के लिए कूदे
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी हाउसिंग सोसाइटी के पास गैलेक्सी मॉल है। इस मॉल की चौथी मंजिल पर गुरुवार की दोपहर आग लग गई। जिसके चलते धुआं भर गया। लोगों ने एक्जिट से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई जब दम घुटने लगा तो बाहर की तरफ शीशे तोड़कर कई लोग लटक गए। इनमें एक युवक और युवती काफी देर तक बाहर की तरफ लटके रहे। यह नजारा देखकर बड़ी संख्या में लोग मॉल के नीचे एकत्र हो गए। कुछ लोगों ने युवक और युवती को बचाने के लिए जमीन पर कपड़ा और त्रिपाल जैसी चीजें इकट्ठी कीं। उन पर युवक और युवती को कूदने के लिए कहा गया। 

काफी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बताया जा रहा है कि युवती सुरक्षित ढंग से नीचे पहुंच गई। युवक ने छलांग लगाई तो वह बीच में किसी चीज से टकरा गया। जिसकी वजह से वह नीचे जमीन पर आकर गिरा। इस पूरी वारदात का वीडियो भीड़ में मौजूद लोगों ने बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

अभी तक कोई जनहानि नहीं : चीफ फायर ऑफिसर
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में गौतमबुद्ध नगर पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की ओर से आधिकारिक बयान मिला है। गौतमबुद्ध नगर के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि वह मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल आग पर काबू पाया जा रहा है। अभी तक कोई जनहानि की जानकारी नहीं है। आग लगने के कारण ठीक तरीके से स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस का कहना है कि अगर कोई शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें