ग्रेटर नोएडा वेस्ट : फ्लैट में लगी आग, लाखों के सिस्टम ने नहीं किया काम, लोगों ने बिल्डर पर लगाया लापरवाही का आरोप

Tricity Today | फ्लैट में लगी आग



ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन-2 हाउसिंग सोसायटी में बुधवार देर रात एक फ्लैट के स्टडी रूम में अचानक आग लगा गई। कमरे में मंदिर था और उस जगह पर दीपक से जलने की वजह से आग फैल गई। फायर उपकरण काम न करने से की वजह से लोगों ने बल्टी से पानी डालकर काबू पाया है। 

सोसायटी के लोगों का कहना है कि कमरे में रखे हुए मंदिर में पूजा हुई थी। जिसके बाद दीपक की वजह से यह आग लग गई और थोड़ी ही देर में आग की लपटें फैल गई। आग में नुकसान हुआ है और मंदिर भी जला है। साथ ही पास में रखा सामान भी नष्ट हुआ है।

सोसाइट के लोगों का आरोप है कि घटना के समय फ्लैट में लगा फायर अलार्म और स्पिनकलर ने काम नहीं किया। ऐसे में लोगों ने फायर विभाग की तरफ से दी जाने वाली एनओसी पर भी सवाल खड़ा किया है। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि सोसायटी में इस समय काफी संख्या में परिवार रह रहे हैं। बुधवार देर रात बी-3 टावर के 15वें फ्लोर पर फ्लैट के मंदिर वाले कमरे में अचानक आग की लपटे उठने लगी।

अन्य खबरें