काम की खबर : एफएनजी से नोएडा सेंट्रल और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवागमन और आसान होगा, यह नया रास्ता खुलेगा

Tricity Today | प्रतीकात्मक फोटो



Greater Noida West : एफएनजी यानी कि फरीदाबाद नोएडा गाजियाबाद के रास्ते से नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट आने वालों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा प्राधिकरण इस रास्ते से आने वाले लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग को मजबूत करने का कार्य कर रहा है। नोएडा के सेक्टर-115 और सोरखा गांव के सामने वाले कट से बिसरख आवागमन वाले मार्ग को रैंप के जरिए एफएनजी पर उतारा जाएगा। इसके लिए 11.25 करोड़ रुपये खर्च करने का निर्णय लिया गया है। 

जुलाई 2022 तक पूरा हो जाएगा काम
आपको बता दें कि यह कोई नई योजना नहीं है। इसका कार्य वर्ष 2015 में इस योजना पर काम शुरू हुआ था, लेकिन 2020 तक इस रास्ते का संपूर्ण कार्य पूरा नहीं किया गया। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दोबारा से टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई। अब दिसंबर 2021 में नया टेंडर कर जुलाई 2022 तक काम को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए 11.25 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया। इसके बाद जुलाई 2022 तक इस रास्ते आने जाने वालों को राहत मिलेगी। 

रोजाना हजारों लोगों को मिलेगा फायदा
नोएडा एक्सटेंशन में काफी हाउसिंग सोसायटी है। जिममें लाखों लोग निवास करते हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस रैंप के बनने के बाद दिल्ली आने जाने के लिए गौर सिटी चौक या सूरजपुर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। दिसंबर 2021 से काम शुरू हो चुका है और जुलाई 2022 तक यह कार्य पूरा हो जाएगा। आवागमन के लिए 200-200 मीटर लंबे रैंप बनाए जा रहे हैं। इसका कार्य पूरा होने के बाद सेक्टर-115 और सोरखा गांव से सामने वाले कट को बंद कर दिया जाएगा और एफएनजी पर यू-टर्न बनाया जाएगा। जून के महीने में यह परियोजना जनता को समर्पित की जाएगी।

अन्य खबरें