Tricity Today | श्री राम ग्लोबल स्कूल में हुआ हंगामा
Greater Noida West : गौतमबुद्ध नगर में प्राइवेट स्कूल अपनी मनमानी पर उतार आए हैं। नोएडा एक्सटेंशन में स्थित श्री राम ग्लोबल स्कूल पर अभिभावकों ने अभद्रता करने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधक के द्वारा एक विशेष दुकान से किताबें खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है।
दुकानदार ने कहा- पैसा यहां जमा करो और किताबें स्कूल से लो
एक अभिभावक शुभ्रा शुक्ला ने बताया कि शनिवार को श्री राम ग्लोबल स्कूल के द्वारा एक लिस्ट दी गई। लिस्ट में किताबें, स्टेशनरी और अन्य सामान लिखा हुआ है। आरोप है कि एक विशेष दुकान से ही सामान खरीदने के लिए कहा गया। जब वह दुकान पर पहुंची तो दुकानदार ने कहा, "आपको पूरा पैसा देना होगा और सभी सामान स्कूल से जाकर लेना होगा।"
पुलिस ने दुकान को करवाया बंद
शुभ्रा शुक्ला ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद करा दी। सभी अभिभावकों को पुलिस चौकी में बुलाया था। जहां अभिभावकों ने लिखित शिकायत दुकानदार और स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप
एक अभिभावक आरती ने बताया कि सोमवार को कई अभिभावक स्कूल की प्रधानाचार्य से मिलने गए थे। स्कूल के कर्मचारियों ने कहा कि प्रधानाचार्य से मिलने जाने के लिए फोन जमा करना पड़ेगा। अभिभावकों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने अभद्रता करते हुए कहा कि आपके बच्चे को किसी भी स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही हमारा प्रवेश स्कूल में बंद कर दिया गया है। अभिभावकों ने अपने बच्चे के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर उनके बच्चे के साथ कुछ भी गलत होता है तो इसका जिम्मेदार स्कूल प्रशासन होगा।
श्री राम ग्लोबल स्कूल के खिलाफ नोटिस जारी
प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक छवि सिंह ने कहा कि अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल का निरीक्षण किया गया है। स्कूल से कुछ दूरी पर किताबें बेची जा रही है। स्कूल में सभी कक्षाओं में एनसीईआरटी की किताबें नहीं चलाई जा रही है। अभिभावकों के साथ अभद्रता की कोई शिकायत नहीं मिली है। स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब नहीं मिलने पर स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।