Tricity Today Impact : प्राधिकरण ने खनन माफिया पर करवाया मुकदमा दर्ज, जिम्मेदार अफसरों पर भी होगी कार्रवाई ?

Tricity Today | Tricity Today Impact



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ग्रीन बेल्ट में अवैध मिट्टी का खनन चल रहा है। शुक्रवार की सुबह आपके पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल ट्राइसिटी टुडे ने इस खबर को प्रमुखता से लिखा। जिसके बाद जिले के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। हालांकि मुकदमा पहले भी दर्ज करवाया गया था, उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अब देखना यह है कि कितने दिनों में कार्रवाई होगी और जो अधिकारी इस मामले में लिप्त है या फिर इस मामले से संबंधित अधिकारियों के ऊपर गाज गिरेगी या नहीं ?

12:00 बजे से 3:00 बजे तक होता है अवैध खनन
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर-3 में काफी महीनों से भू-माफिया अवैध खनन कर रहे हैं। ट्राइसिटी टुडे टीम को इसका एक वीडियो मिला है। यह वीडियो हमारी टीम को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक निवासी ने बीती रात को भेजा था। यह निवासी मौके से गुजर रहा था तो उसने यह वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि आखिर किस तरीके से भू-माफिया अवैध खनन कर रहा है। रात के 12:00 बजे से सुबह के 3:00 बजे तक रोजाना डंपर और जेसीबी चलती हैं। भू-माफिया अवैध मिट्टी का खनन कर रहा है। करीब 2 महीनों से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है। भू-माफिया अवैध खनन करके शहर को खोखला कर रहा है। इस मामले में हमारी टीम ने खबर लिखी, जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अफसर हरकत में आ गए हैं। शुक्रवार को इस मामले में  ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरह से एफआईआर दर्ज की गई है। 

एक साल पहले हुई थी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एनके जैन का कहना है कि इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से मैंने एक साल पहले भी मुकदमा दर्ज करवाया था। इस दौरान मैंने खुद ही अवैध खनन करने वाले दो लोगों को मौके पर देखा था। इस मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। एनके जैन का कहना है कि प्राधिकरण द्वारा बिसरख थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इसके अलावा प्राधिकरण की टीम मौके पर जाकर जायजा भी लेगी।

करोड़ों रुपए की मिट्टी खनन माफिया ने चोरी की
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर-3 की इस ग्रीन बेल्ट से करोड़ों रुपए की मिट्टी खनन माफिया चोरी कर चुका है। अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ महीने पहले तक ग्रीन बेल्ट सड़क से करीब 8 फुट ऊंची थी। आज मौके पर 5-5 फुट गहरे गड्ढे बन चुके हैं। यहां से हजारों डंपर और ट्रैक्टर मिट्टी खोदकर तस्करी की गई है। बड़ी बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के खनन विभाग से इस तरह की कोई अनुमति नहीं ली गई है। यह संपत्ति ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करोड़ों रुपए के इस अवैध खनन में प्राधिकरण के अफसर भी शामिल हैं।

क्या फर्जी होता है शहर का दौरा
सवाल खड़ा होता है कि जिले के अधिकारी हर हफ्ते जिले में अलग-अलग स्थानों का दौरा करते हैं। उसके बावजूद यह हैरानी की बात है कि किसी भी अफसर ने ग्रेटर नोएडा की जमीन को खोखला होते हुए नहीं देखा, क्योंकि अगर किसी भी अफसर ने यह देखा होता तो शायद यह काम नहीं हो पाता। 

डीसीपी सेंट्रल जोन और अथॉरिटी ने जांच बैठाई
अवैध खनन का यह वीडियो बीती रात 1:00 बजे वरिष्ठ पत्रकार पंकज पाराशर ने ट्वीट किया। जिसके बाद नोएडा पुलिस, डायल-112 और नोएडा सेंट्रल जोन के डीसीपी ने रात में ही जवाब दिया। बताया गया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। डीसीपी ने एडिशनल डीसीपी को इस अवैध खनन पर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। डीसीपी की ओर से कहा गया है कि जल्दी ही मामले में कार्यवाही की जाएगी। अब गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से पूरे मामले में आधिकारिक सूचना मिलने का इंतजार है। दूसरी ओर शुक्रवार की सुबह ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने भी इस ट्वीट पर जवाब दिया था। अथॉरिटी की ओर से कहा गया था कि जिम्मेदार अफसरों को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया गया है। जल्दी ही रिपोर्ट मिलेगी और आगे कार्रवाई होगी। अब इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है।

अन्य खबरें