GREATER NOIDA West: पैरामाउंट बिल्डर पर प्राधिकरण ने कार्रवाई की, अवैध तरीके से बन रहे डीजल स्टोर को किया ध्वस्त, निवासियों ने कहा- बड़ी घटना को दावत दे रहा था

Tricity Today | प्राधिकरण ने स्टोर को ध्वस्त करवा दिया है



Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने पैरामाउंट बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी (Paramount Emotions Society) के एक टॉवर के नीचे डीजल स्टोर बनाया जा रहा था। इसके खिलाफ सोसायटी के निवासियों ने प्राधिकरण से शिकायत की। अब प्राधिकरण ने इस स्टोर को ध्वस्त करवा दिया है। 

बिल्डर ने निवासियों को गलत जानकारी दी थी
अवैध तरीके से बनाए गए डीजल स्टोर की शिकायत सोसायटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से की थी। जिसके बाद प्राधिकरण के जेई ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और उसके बाद यह कार्रवाई की गई है। सोसायटी के निवासी अमनप्रीत सिंह ने बताया कि पैरामाउंट इमोशंस सोसायटी के बिल्‍डर और फैसिलिटी टीम ने टी टावर के नीचे डीजल स्‍टोर करने के लिए अवैध निर्माण किया था। सोसायटी के निवासियों ने इस निर्माण का जब विरोध किया तो बिल्‍डर और फैसिलिटी टीम ने कहा कि यह गार्ड के रहने के लिए बनाया जा रहा है, जबकि वहां डीजल के ड्रम रखे गए थे।

सोसायटी में नहीं हो सकता डीजल का भंडारण
सोसायटी के निवासियों ने कहा, "सोसायटी में डीजल का भंडारण नहीं हो सकता है। अवैध तरीके से निर्माण और डीजल भंडारण के कारण कभी भी आग लगने की बड़ी घटना घट सकती थी। सोसायटी में पहले भी दो बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। बिल्‍डर और फैसिलिटी टीम से शिकायत के बावजूद जब डीजल भंडारण के लिए किया गया अवैध निर्माण नहीं तोड़ा गया तो सोयासटी के विनय कुमार गुप्‍ता, मुनेश कुमार  सिंह, रोहित गुप्‍ता और अन्‍य ने ग्रेटर नोएडा के फायर स्‍टेशन ऑफिस में शिकायत की। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में सीईओ और जीएम प्लानिंग के यहां लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के जेई सुनील कुमार लोगों की शिकायत के बाद मौके पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। जिसके बाद अवैध डीजल स्टोर को ध्वस्त कर दिया गया है।

अन्य खबरें