ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसायटियों में चोरी का वारदात को अंजाम देने वाले एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। इस चोर अभी तक कई सोसायटियों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। इस मंकी मैन चोर के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की ज्वेलरी और 50 हजार रुपए नगद बरामद किए है। यह बदमाश 18 से 20 मंजिल ऊंचाई तक पाइप के सहारे चढ़ जाता है।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि बीती रात को गश्त के दौरान थाना पुलिस ने साजिद निवासी जनपद हापुड़ को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 50 हजार रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के जेवरात बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश ने कुछ दिन पूर्व पंचशील ग्रींस सोसाइटी में स्थित 3 फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि इस आरोपी ने कुछ दिनों पहले बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित पंचशील ग्रींस वन में एक ही दिन में तीन फ्लैटों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस चोर के कब्जे से लाखों रुपए का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि यह काफी शातिर किस्त का चोर है, जो 18 से 20 मंजिल तक ड्रेनेज पाइप के सहारे बंदर की तरह चढ़ जाता है।
आपको बता दें कि इस चोर ने 30 मार्च की शाम को पंचशील ग्रींस वन सोसाइटी के A2, A1, F4 टावर के फ्लैट्स में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सोसाइटी में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में चोर अपनी बाइक से फरार होते हुए दिखाई दे रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। जिन फ्लैट्स में चोरी की गई है, उनके निवासी होली के त्यौहार पर अपने पैतृक गृह गए हुए थे।