Tricity Today | जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने राज्य मंत्री बृजेश सिंह
Greater Noida West : सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने राज्य मंत्री बृजेश सिंह के साथ मिलकर वृक्षारोपण अभियान में हिस्सा लिया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश सिंह जयपुरिया स्कूल के छात्रों के साथ वृक्षारोपण करने पहुंचे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग गौरव बघेल ने छात्रों को वृक्षारोपण और पेड़-पौधे के बारे में जानकारी दी।
प्राची बघेल ने बच्चों को किया जागरूक
इस दौरान सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के छात्रों ने बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर पेड़-पौधे लगाए। बच्चों ने संकल्प लिया कि वह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहेंगे। जयपुरिया स्कूल की निदेशक प्राची बघेल ने बताया कि यह एक सराहनीय कार्य है। देश के सभी लोगों को पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए पेड़-पौधे लगाने चाहिए। प्राची बघेल ने आगे बताया, "पर्यावरण और समाज के प्रति हमारे छात्रों द्वारा दिखाई गई जागरूकता पौधों व जानवरों के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाती है। हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने इस सहायक कार्यक्रम में सक्रिय रूप से योगदान दिया।"
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की शानदार पहल
इस वृक्षारोपण अभियान में सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के विद्यार्थियों ने बड़ी उदारता के साथ पौधे लगाकर अपने उत्साह और समर्पण का परिचय दिया। यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरण संरक्षण और समृद्धि के बारे में जागरूकता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। यह वृक्षारोपण अभियान ग्रेटर नोएडा समुदाय के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के छात्रों के अपने स्कूल के साथ सामाजिक संबंधों को मजबूत करता है।