ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महागुण बिल्डर पर शोषण का आरोप: कई महीनों से सफाई-सुरक्षा कर्मियों को नहीं दी सैलेरी, उधार लेकर जल रहा घरों का चूल्हा

Tricity Today | पीड़ित सफाई और सुरक्षा कर्मचारी



Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले निवासी ही नहीं, बल्कि सफाई कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी भी अब बिल्डर की नीतियों से परेशान है। ताजा मामला महागुण माइवुड्स हाउसिंग सोसाइटी से आया है, जहां पर सफाई कर्मचारी और सुरक्षा कर्मियों को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है। इस वजह से सफाई कर्मचारियों का जीवन-यापन काफी परेशानी से जूझ रहा है। करीब 3 महीना से लोगों को पैसे नहीं मिले हैं। 

महागुण बिल्डर पर शोषण का आरोप
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीना से सैलरी नहीं मिलने की वजह से जीवन-यापन चलाने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों से उधार मांग कर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं। महागुण बिल्डर उनके साथ शोषण कर रहा है। महागुण बिल्डर की वजह से हम काफी परेशान हैं। काफी बार रोते हुए शिकायत की गई, लेकिन बिल्डर की आंखों में शर्म नहीं बची है। 

बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसे नहीं
एक महिला का कहना है कि उनके परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। सोसाइटी में सफाई का काम करने से थोड़े को पैसे मिलते थे, लेकिन 3 महीना से वह भी नहीं मिले हैं। अब ऐसे में काफी परेशानी हो गई है। घर का राशन और बच्चों की पढ़ाई के लिए तंगी आ गई है। इसकी शिकायत बिल्डर के लोगों से की गई, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है। उल्टा नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। अब ऐसे में हम कहां जाएं? कोई हमारी सुनने के लिए तैयार नहीं है।

अन्य खबरें