Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक ईको विलेज-2 सोसाइटी में रविवार को निवासियों ने एनपीसीएल की डायरेक्ट बिजली कनेक्शन के लिए एक मेगा ड्राइव का आयोजन किया। इसमें वॉलिंटियर्स ने निवासियों को एनपीसीएल के कनेक्शन फॉर्म भरने के लिए प्रोत्साहित किया। मेगा ड्राइव में वॉलिंटियर्स ने पीडीएफ के रूप में कनेक्शन फॉर्म को खुद प्रिंट करवाया।
इस तरीके से लोगों निवासियों को फायदा
सोसाइटी के निवासी अनुपम मिश्रा और दिगपाल सिंह ने बताया कि मेघा ड्राइव में 800 लोगों ने फॉर्म भरे और 500 लोग वालंटियर से ले गए। जो एक-दो दिन में फॉर्म भरने के बाद वॉलिंटियर्स के पास जमा कर देंगे। उन्होंने बताया कि बिल्डर की मेंटेनेंस एजेंसी सोसायटी के निवासियों से 7.50 रुपए प्रति यूनिट लेती है, लेकिन एनपीसीएल का टैरिफ इससे कम है। वहीं, अगर किसी निवासी को अपने फ्लैट पर बिजली का लोड बढवाना हो तो इसके लिए सुपरटेक 20 हजार रुपये लेते हैं। साथ ही जीएसटी भी अलग से देनी होती है।
कैंप में रहे यह लोग उपस्थित
इस मेगा ड्राइव कैंप में एन पाल, अनुपम मिश्रा, दिगपाल सिंह, डीके सिन्हा, अमित कुमार, दीपक भट्ट, दीपक माथुर, गोविंद भट्ट और नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।