ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बंदरों का आतंक : महिला को पकड़ घसीटने की कोशिश, बाल-बाल बची जान

Tricity Today | महिला को पकड़ घसीटने की कोशिश



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बंदरों का आतंक लगातार जारी है। ऐसा एक मामला ATS हैप्पी ट्रायल्स सोसायटी में हुआ। जहां बंदरों ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। महिला कैसे-कैसे अपनी जान बचा वहां से भागी। लोगों का कहना है कि सोसायटी में पिछले कई दिनों से बंदरो का आतंक जारी है।
  लोगों में है डर का माहौल
ATS हैप्पी ट्रायल्स सोसायटी के पास बढ़ रही बंदरों की संख्या के कारण महिलाएं और बच्चों में डर बड़ा है। बंदर हर रोज किसी न किसी वार्ड में बच्चों, बुजुर्गों, राहगीरों व महिलाओं पर हमला कर रहे हैं। बंदरों की बढ़ रही संख्या के चलते लोगों का निकला मुश्किल हो गया है। बंदरों की टोलियां घरों में घुस कर घर में रखा सामान उठा कर ले जाती हैं। कई बार देखने में आया है कि बंदर स्कूल जाने वाले बच्चों व राहगीरों पर भी हमला बोल देते हैं। लोग बंदरों के आतंक से बचने के लिए अपने घरों के आगे जाल लगवा रहे हैं।


कई सोसायटी में जारी है बंदरों का हमला
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों द्वारा अपनी और अपने पास की कई सोसाइटी में बंदरों के आतंक से लोग लगातार परेशान है। लोग का कहना है कि बंदरों के कारण वो कई समय से परेशान चल रहे है। वीडियो में महिला की भी बाल-बाल जान बच देख लोग डर से गए है।

अन्य खबरें