Greater Noida West : पंचशील ग्रीन में शुरू हुई नवरात्र पूजा, सोसाइटी में होगा विशाल रामलीला महोत्सव

Tricity Today | पंचशील ग्रीन में शुरू हुई नवरात्र पूजा



Greater Noida West : पंचशील ग्रीन में सातवा विशाल नवरात्र पूजा और तीसरा रामलीला महोत्सव संकल्प शुरू हो चुका है। मंगलवार को माता जगत जननी के ब्रह्मचारिणी स्वरूप शारदीय नवरात्रि का दूसरा दिन है। आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर देवी दुर्गा के दूसरे स्वरूप की पूजा आराधना की जाती है। इनके दाहिने हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल रहता है। मैया के दरबार में सुबह और शाम आरती पूजा अर्चना दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। जिसमे पंचशील ग्रीन 1 में पूरा परिसर भक्ति के रस में सरोभार हुआ और भजन कीर्तन क्विज कॉन्टेस्ट ने लोगो का मन मोह लिया और तीसरा रामलीला महोत्सव में पहले दिन श्री राम का जन्म और दूसरे दिन सीता स्वयंवर ने लोगों की भावनाओ को और भक्तिमय बना दिया।

इन लोगों ने दिया सहयोग 
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए नवरात्रा सेवक दल की ओर से मनीष कुमार अवस्थी, विवेक तिवारी, मनीष उपाध्याय, सूर्यकांत गौर, गजेंद्र भाटी, पूर्ति अवस्थी, मीना सिंह, तारा सिंह, सुनैना मिश्रा, रजनी, सुमन मिश्रा, ऋतु, रेशम, वंदना, मानवी, रेखा, मधु और दीपिका सिंह ने सहयोग किया। जिसमें नवरात्र सेवक दल की तरफ से मनीष कुमार अवस्थी पूर्ति अवस्थी तारा सिंह, मीना, सुनैना, मधु, मेघा, रेखा, रजनी, सुमन और दीपिका ने सहयोग किया। माता रानी की कृपा से नवरात्र सेवक दल पूजन संकल्प शुरू किया।

अन्य खबरें