ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सोसाइटियों में ऑक्सीजन की किल्ल्त दूर करने के लिए नेफोवा ने दो दिनों में 45 सिलेंडर भरवाए

Tricity Today | नेफोवा ने दो दिन में 45 सिलिंडर भरवाए



सामाजिक संगठन नेफोवा ने शुक्रवार और शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करने के लिए 45 सिलेंडरों को गाज़ियाबाद के गोयल गैस के पास भरवाने को भेजे है। पहले ऑक्सीजन भरवाने के लिए खाली सिलेंडरों BHEL हरिद्वार भेजे जाते थे। लेकिन हरिद्वार प्रशासन ने बाहरी राज्य और जिले को ऑक्सीजन देने से मना कर दिया था। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक अलग व्यवस्था निकाली है। इस नए व्यवस्था के अनुसार जो ऑक्सीजन सिलेंडरों भरने के लिए हरिद्वार जाते थे। वो सभी गाज़ियाबाद के गोयल गैस के द्वारा भरवाए जायेंगे। 

नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसाइटियों में बने L1 आइसोलेशन सेन्टर को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से नेफोवा अब तक 244 सिलिंडर भरवा चुका हैं। शुक्रवार और शनिवार मिलाकर फिर से 45 सिलिंडर भरवाकर विभिन्न सोसाइटियों को दिए गए हैं। नेफोवा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि रात में खाली सिलेंडरों को भेज दिया जाता है और सुबह 7-8 बजे भरे हुए सिलेंडरों वापस मिल जाते हैं। इस व्यवस्था में निवासियों और AOA को ऑक्सीजन भरवाने के लिए बड़े सिलेंडर के लिए 500 और छोटे सिलेंडरों का 200 रुपये देने पड़ते है।


 

अन्य खबरें