ग्रेटर नोएडा वेस्ट : नेफोवा ने सीईओ नरेंद्र भूषण को याद दिलाई शहर की समस्याएं, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Tricity Today | सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात की



Greater Noida West : सामाजिक संस्था नेफोवा ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण से मुलाकात की। इन दौरान उन्होंने सीईओ के सामने प्राधिकरण क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं के स्ट्रक्चरल ऑडिट, अण्डरपास, प्राधिकरण में ट्रैफिक सेल की स्थापना, रामलीला मैदान और स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित करने के मुद्दे को रखा। नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार और उपाध्यक्ष राहुल गर्ग ने सीईओ से मिले। 

सीईओ को याद दिलाई ये समस्याएं
नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व हुए गुड़गांव और दिल्ली के दर्दनाक हादसों का संज्ञान दिलाते हुए सीईओ का ध्यान ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों में आए दिन प्लास्टर गिरने और लीकेज की समस्या की ओर दिलाया गया और स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने की मांग की गई। साथ में यह भी बताया गया कि अगस्त 2021 में उनके आदेश पर जामिया मिलिया के स्ट्रक्चर सेफ्टी सर्टिफिकेट पर 3 महीने की रोक लगाया गया था। जामिया मिलिया को पैनल से निष्कासित कर IIT (दिल्ली, कानपूर या रूड़की) और CBRE को पैनल पर लाया जाना था, लेकिन इस विषय में अभी तक कुछ नहीं हुआ है। 

ट्रैफिक सेल के स्थापना की बात कहीं
अभिषेक कुमार ने आगे बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ट्रैफिक सेल नहीं होने की बात उठायी गई और निवेदन किया कि प्राधिकरण द्वारा एक ट्रैफिक सेल की स्थापना की जाए। जिससे ट्रैफिक सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए नियोजन और अभियांत्रिक विभाग पर निर्भरता खत्म हो। ट्रैफिक से सम्बंधित समस्याओं का शीघ्रता से निदान हो सके। इसके साथ प्रस्तावित अण्डरपास की निविदा प्रकाशित होने में ज्यादा देरी होने का मुद्दा और रामलीला मैदान और स्टेडियम के लिए नियोजन विभाग द्वारा अभी तक जगह चिन्हित ना करने का मुद्दा भी उठाया गया है।

"सीईओ से मुलाकात बेहद सकारात्मक"
नेफोवा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष कुमार और उपाध्यक्ष राहुल गर्ग ने बताया कि सीईओ से मुलाकात बेहद सकारात्मक रही। स्ट्रक्चरल ऑडिट और जामिया मिलिया के स्ट्रक्चर सेफ्टी सर्टिफिकेट पर रोक के बारे में सीईओ नरेन्द्र भूषण ने कहा कि जल्दी ही एसीईओ अमनदीप दुली के नेतृत्व में एक कमिटी बना कर IIT दिल्ली, IIT रूड़की और CBRE को पैनल पर लाया जाएगा। साथ ही कमिटी जामिया मिलिया से जारी स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट के पुनः ऑडिट के सम्बन्ध में फैसला लेगी।

सीईओ नरेंद्र भूषण का बयान
अण्डरपास के मामले में सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि RITES द्वारा जनवरी 2022 में सर्वे रिपोर्ट दी गई है। जिसके आधार पर निविदा तैयार हो गयी है और जल्दी ही निविदा प्रकाशित किया जाएगी। रामलीला मैदान और स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित करने के लिए सीईओ नरेंद्र भूषण ने एसीईओ अमनदीप दुली को नेफोवा द्वारा सुझाए गए जगहों का अवलोकन कर अपनी रिपोर्ट देने को कहा है।

अन्य खबरें