ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गौर सिटी में फिर पैदा हुआ नया विवाद, निवासी और बिल्डर आमने-सामने, जानिए पूरा मामला

Tricity Today | गौर सिटी



Greater Noida West : गौर सिटी ने एक बार फिर नया विवाद पैदा हो गया है। गौर सिटी के 6 एवेन्यू के निवासियों ने बिल्डर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। निवासियों का आरोप है कि बिल्डर रजिस्ट्री के दौरान दर्ज गलत पता ठीक करने के लिए पैसे मांग रहा है। इस मामले में सोसाइटी निवासियों ने न्याय की मांग की हैं।

700 रुपए मांगे जा रहे हैं
सोसाइटी निवासी अनिता प्रजापति ने बताया कि सोसाइटी के निवासी रजिस्ट्री कराने के लिए पहले ही 10 हजार रुपए दे चुके हैं। पता गलत तरीके से डालने की जिम्मेदारी बिल्डर प्रबधंन की है। दिसंबर 2021 में प्राधिकरण ओएसडी संतोष कुमार ने बिल्डर और निवासियों के बीच वार्ता कराई थी। तब बिल्डर प्रबंधन ने आश्वासन दिया था कि जल्द सोसाइटी के गलत पते को ठीक कराया जाएगा, लेकिन अब निवासियों से 700 रुपए की मांगे जा रहे हैं। 

गौर ग्रुप का बयान
इस मामले में गौर ग्रुप के मीडिया प्रभारी अभिमन्यु त्रिपाठी ने बताया कि जीसी 6 की रजिस्ट्री के दौरान पता जीसी 6/1 होना था, लेकिन जीसी 6 पर ही रजिस्ट्री हो गई थी। रजिस्ट्री में सुधार किया जा रहा है, जिसकी फीस 2700 रुपये है। उसमें हम 2000 रुपये प्रति रेजिडेंट दे रहे हैं और रेजिडेंट्स को केवल 700 रुपये ही देने पड़ेंगे।

अन्य खबरें