ग्रेटर नोएडा वेस्ट : अजनारा बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने किया हंगामा, अवैध अतिक्रमण करने का आरोप

Tricity Today | अजनारा बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने किया हंगामा



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स हाउसिंग सोसाइटी में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। सोसाइटी के निवासियों ने आरोप लगाया है कि अजनारा की कमर्शियल इलाके में अवैध कियोस्क लगवा रहा है। निवासियों का कहना है कि बिल्डर की इस नीति की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जब लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में जाते हैं तो उनको आवागमन में काफी दिक्कतें होती हैं। इसके अलावा कमर्शियल इलाके में अवैध कियोस्क लगने की वजह से गंदगी रहती हैं।

सोसाइटी में रहते हैं 2,000 परिवार
सोसायटी के निवासी प्रदीप बंसल ने बताया कि उनकी हाउसिंग सोसाइटी में 2,200 फ्लैट्स हैं। जिनमें करीब 2,000 परिवार रहते हैं। इसके अलावा हाउसिंग सोसायटी के कंपलेक्स में 30 दुकानें बनी हुई है, लेकिन उनके साफ-सफाई के लिए 30 कर्मचारी तक तैनात नहीं किए गए हैं।

ऑथॉरिट से भी नहीं मिल रही मदद
निवासियों का कहना है कि इस मामले की शिकायत मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के अलावा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से भी की गई, लेकिन कोई भी इस बड़ी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में बिल्डर मनमानी कर रहा है और अवैध अतिक्रमण करवा रहा है।

अन्य खबरें