समस्याओं का शहर 'ग्रेटर नोएडा वेस्ट' : भीषण गर्मी में अपने हक की लड़ाई में सड़क पर उतरे फ्यूजन होम्स के निवासी, कोई सुनवाई नहीं

Tricity Today | बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरे फ्यूजन होम्स के निवासी



Greater Noida West : भीषण गर्मी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी प्रदर्शन करने को मजबूर है। फ्यूजन होम्स हाउसिंग सोसायटी के निवासियों की मांग पूरी नहीं होने के कारण वह बीते काफी दिनों से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा हैं। निवासियों का कहना है कि अब चाहे कुछ भी हो जाए, लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं है। फ्यूजन होम्स हाउसिंग सोसायटी के निवासियों और बच्चों ने बिल्डर की नीति के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

50 दिनों से कर रहे प्रदर्शन
फ्यूजन होम्स हाउसिंग सोसायटी पिछले 50 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। हर रविवार की इस रविवार को भी बिल्डर की मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। निवासियों ने सोसाइटी से एक मूर्ति गोलचक्कर तक पैदल मार्च निकाला, इस दौरान सोसाइटी की सैकड़ों महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।

निवासियों ने बिल्डर पर लगाया मनमानी करने का आरोप
निवासियों का आरोप है कि बिल्डर ने सहमति के बिना ही सीएएम और क्लब मेंटेनेंस शुल्क को एक साथ मिला दिया है। क्लब मेंटेनेंस शुल्क वैकल्पिक है, लेकिन बिल्डर ने इसे भी अनिवार्य कर दिया है। बिल्डर के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डिफाल्टर बना दिया है। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में सीएएम शुल्क का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन इसमें बिल्डर मनमानी तरीके से क्लब चार्ज काट रहा है। ऐसे में लोगों को दोगुना पैसा जमाकर करना पड़ा रहा है, जबकि बिल्डर ने क्लब को निजी सम्पति घोषित किया है।

क्या है प्रदर्शन का मुख्य कारण
निवासियों ने बताया कि बिल्डर ने क्लब मेंटेनेंस चार्ज (जो वैकल्पिक है) को सामान्य मेंटेनेंस चार्ज (CAM) के साथ मिलाकर निवासियों के ऊपर 2.34 करोड़ रुपये का बकाया देय बता रहा है। ऐसे बहुत से निवासी हैं, जिनका CAM पर बिल्डरों के साथ विवाद है। इसलिए वे बिल्डर को CAM का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन कुछ निवासियों को छोड़कर सभी निवासी नियमित रूप से CAM का भुगतान कर रहे हैं। कई बार निवासियों ने बिल्डर से उन निवासियों की सूची का खुलासा करने के लिए कहा जो सामान्य मेंटेनेंस चार्ज नहीं दे रहे हैं, लेकिन बिल्डर्स उन निवासियों की सूची कभी शेयर नहीं की। बिल्डर ने निवासियों के साथ सामान्य मेंटेनेंस चार्ज में खर्च की ऑडिट रिपोर्ट कभी प्रदर्शित नहीं की जो कि निवासियों का अधिकार है।

अन्य खबरें