Tricity Today | सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने लगाया टेंट
Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बेशक बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी हुई हो, लेकिन उसमें रहने वाले लोग अपनी मांगों को लेकर अधिकतर सड़कों पर खड़े रहते हैं। सोमवार से शनिवार तक नौकरी करते हैं और उसके बाद रविवार को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर खड़े हो जाते हैं। पिछले करीब 5 सालों से ऐसा चलता रहा है, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि इन पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है। रविवार को एक बार फिर सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने टेंट लगाकर प्रदर्शन किया है।
अब चाहे कुछ भी हो, न्याय लेकर रहेंगे
सुपरटेक इकोविलेज-वन हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले मनीष कुमार का कहना है कि काफी सालों से निवासी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि की शक्ल देखने को मिलती है। लेकिन उसके बाद वह भी गायब हो जाती है। अब निवासी अपनी मांगों पर अडिग हैं। चाहे कुछ भी हो, लेकिन न्याय लेकर रहेंगे।
सुपरटेक बिल्डर और सरकार की मिलीभगत का आरोप
इको विलेज-वन में रहने वाले समीर भारद्वाज का कहना है कि रविवार को बड़ी संख्या में बिल्डर से प्रताड़ित लोग सड़कों पर खड़े हुए। इस समय सुपरटेक इकोविलेज के बाहर टेंट लगाया हुआ है। जहां पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हुए हैं। लोगों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी। तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी। इसके अलावा सुपरटेक बिल्डर और सरकार की मिलीभगत का भी आरोप लगाया गया है।
क्या है सुपरटेक के निवासियों की मांग
इलेक्ट्रिकल इंफ्रा और पावर बैकअप
सोसायटी के सारे क्लब के अविलंब निर्माण
आग सुरक्षा
लिफ्ट इंस्टालेशन
STP का अविलंब निर्माण
जगह-जगह पानी का जलभराव और लीकेज समाप्त हो
पूरी बेसमेन्ट पार्किंग कम्प्लीट हो
सिक्योरिटी व्यवस्था दुरुस्त हो और बिना सोसायटी स्टीकर की गाड़ियां सोसायटी में अंदर आने बंद हो
स्ट्रे डॉग हैंडलिंग सोसायटी के नियमानुसार पूरी तरह से पालन में हो
अफोर्डेबल पॉकेट फ्रैंडली बिजली लोड इंक्रीज चार्जेज़ और ओपन से कवर्ड पार्किंग कन्वर्जन चार्जेज