Greater Noida West : जिले में शुक्रवार को विभिन्न संस्थाओं द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वैग समूह ने जरूरतमंद लोगों को खाने पीने के सम्मान को वितरित किए साथी छोटे बच्चों को फ्रूटी और चॉकलेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया।
डॉक्टरों ने दिन महत्वपूर्ण जानकारी
11 एवेन्यू की निवासी फोर्टिस हॉस्पिटल की दांत चिकित्सक अदिति गर्ग (गोल्ड मेडलिस्ट) ने बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें दन्त स्वास्थ्य सम्बन्धी निर्देश दिए ।डॉक्टर लवीना (डायटीशियन) ने बच्चों के स्वास्थ की जांच की और सन्तुलित आहार और सेहतमंद भोजन का महत्व समझाया।
डॉक्टर अभिरुची सिंघाई (गोल्ड मेडलिस्ट) न्यूरो पीड स्पेशलिस्ट ने दैनिक जीवन से सम्बंधित शारीरिक पोषण सम्बंधित सुरक्षा कई जानकारी बातें सिखाई। जैसे कि सही प्रकार से हाथ धोना रोज नहाना आदि। नेफोवा फाउंडेशन सर्व शिक्षा अभियान की कॉर्डिनेटर रंजना भारद्वाज और पल्लवी ने बच्चों को सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी।
यह लोग रहे उपस्थित
इस दौरान भावना गौर, बरणाली, अभिरुचि, निधि जैसवाल, शालिनी, शिप्रा, सारिका, एकता, कल्पना, नीतू चौहान, अविषा, ज्योति, जया और मानवी आदि महिला उपस्थित रही।