The Lift In One Of The Towers Of Shri Radha Sky Garden Suddenly Stopped Working For An Hour Residents Had To Face Problems
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में फिर रुकी लिफ्ट : श्री राधा स्काई गार्डन के एक टावर में अचानक एक घंटे तक बंद हुई लिफ्ट, निवासियों को झेलनी पड़ी परेशानी
Greater Noida West News : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित श्री राधा स्काई गार्डन के टावर 4 की दोनों लिफ्टें रात के 12 बजे अचानक से बंद हो गईं। निवासियों का आरोप है कि यह घटना श्री ग्रुप के एसजेपी इंफ्राकॉन बिल्डर और हाई ग्रीन्स फैसिलिटी मैनेजमेंट कंपनी की लापरवाही के कारण हुई। रात के समय में सोसायटी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी का वहां उपस्थित नहीं था और ना ही कोई कॉल रिसीव करने वाला मौजूद था। इस स्थिति में, निवासियों को 1 घंटे से अधिक समय तक लिफ्ट्स के बिना परेशानियों का सामना करना पड़ा और किसी प्रकार का कोई सहायता उपलब्ध नहीं थी। अब सवाल यह उठता है कि ऐसी लापरवाही का जिम्मेदार कौन होगा?
आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्था नाकाफी
निवासियों का कहना है कि रात 1 बजे तक लिफ्ट्स बंद होने से टावर में रहने वाले लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई। इस प्रकार की स्थिति में किसी भी आपातकालीन घटना जैसे कि मेडिकल इमरजेंसी या अन्य गंभीर समस्या का सामना करना पड़ सकता था। रात के समय में जब कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था और कॉल भी रिसीव नहीं हो रहे थे। इससे साफ पता चलता है कि सोसायटी की आपातकालीन प्रबंधन व्यवस्था पूरी तरह से नाकाफी है।
किसे ठहराया जाएगा जिम्मेदार
सोसायटी के लोगों का कहना है कि इस प्रकार की लापरवाही से भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है और इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यदि किसी निवासी को इस दौरान किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक चोट पहुंचती है या किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी होती है, तो उसकी जिम्मेदारी किस पर होगी। सोसायटी में कोई आपातकालीन बचाव दल उपलब्ध नहीं था और कॉल रिसीव करने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं था।