ग्रेटर नोएडा वेस्ट से बड़ी खबर : निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिरा, तीन लोग दबे

Tricity Today | घटनास्थल की फोटो



Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में सोमवार को टेक जोन-12 में एक निमार्णाधीन मकान का लेंटर भरभराकर गिर गया। घटना में लेंटर के मलबे में दबकर तीन मजदूर घायल हो गए। चीख-पुकार होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

जानिए पूरा मामला 
पुलिस के मुताबिक टेक जोन-12 में सोमवार को निर्माणाधीन मकान में कार्य चल रहा था। इस बीच अचानक लेंटर डालते समय शटरिंग पोल खिसक गया और लेंटर गिर गया। जिससे मलबे में तीन मजदूर दब गए। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान जयप्रकाश (30), मुकेश (30) और मनोज (22) के रूप में हुई है। ये सभी हाथरस जिले के चौक गांव के रहने वाले हैं। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस मामले में उचित कार्रवाई और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है।

जांच के बाद होगी कार्रवाई 
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना में घायल हुए तीन लोगों की हालत खतरे से बाहर है। निर्माण में लापरवाही का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। अभी तक घायलों के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस अपने स्तर पर घटना की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरें